लाखों की स्मैक के साथ दो तस्कर दबोचे
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। एसओजी और पंतनगर थाना पुलिस को नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन ने खुलासा करते हुए पत्रकारों को बताया कि वर्तमान में नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत सीओ पंतनगर तपेश कुमार चंद के पर्यवेक्षण में एसओजी/एएनटीएफ प्रभारी जसवीर सिंह चौहान, चौकी प्रभारी सिडकुल प्रदीप कुमार के नेतृत्व टीम ने नशे के दो सौदागरों को गिरफ्तार किया है। संयुक्त टीम द्वारा थाना पन्तनगर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान ईएसआईसी अस्पताल के पास खाली मैदान से बाइक सवार महेन्द्र सिंह उर्फ नन्हे पुत्र भगवानदास निवासी वार्ड न0-7 आजादनगर ट्रांजिट कैम्प और अरविन्द कुमार पुत्र सोमपाल कुमार निवासी शरीफ नगर इटोवा थाना देवरिया जिला बरेली उ0प्र0 को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के कब्जे से कुल 68.90 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह स्मेक ट्रांजिट कैम्प स्थित अपने घर में छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर मांग के अनुसार ट्रांजिट कैम्प सिडकुल रुद्रपुर क्षेत्र में बेचने का काम करते हैं। दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गयी है। पकड़े गये महेन््रद सिंह उर्फ नन्हे के खिलाफ पूर्व में भी तीन मामले दर्ज हो चुके हैं। जबकि अरविंद कुमार के खिलाफ एक मामला दर्ज है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि नशे के सौदागरों की संपत्ति का ध्वस्तीकरण की कार्रवाई भी जाएगी। नशे के सौदागरों को पकड़ने वाली टीम को ढाई हजार का ईनाम देने की घोषणा की गयी है। टीम में एसओजी/एनटीएफ प्रभारी जसवीर सिंह चौहान , उपनिरीक्षक मनोज धौनी- हे0का0 भुवन पाण्डे, का0 नीरज भोज ,कानि0 ललित कुमार ,कानि0 सन्तोष रावत ,काú हरीश गोस्वामी , विनोद खत्री ,भूपेन्द्र आर्या ैव्ळ 9-चालक गोविन्द, के अलावा राजेन्द्र सिंह डांगी प्रभारी निरीक्षक पन्तनगर,उ0नि0 प्रदीप कोहली,चोकी प्रभारी सिडकुल, कानि0 कृपाल सिंह आदि शामिल रहे।