अब गूलरभोज में पर्यटकों के लिए रोमांचकारी पैरासेलिंग बोट व पैरास्लाईडिंग की शुरूआत

0

गूलरभोज(उद संवाददाता)। ऊधमसिंहनगर के नाम अब एक ओर उपलब्धि जुड़ने जा रही हैं। जिले के गूलरभोज स्थित टूरिस्त डेस्टिनेशन बौर जलाशय गूलरभोज में आज शाम से पर्यटकों के लिए पैरासेलिंग बोट और पैरास्लाईडिंग की सुविधा शुरू हो रही है। इसके साथ ही अब गूलरभोज एडवेंचर मनोरंजन के लिये भी जाना जायेगा। नये-नये रोमांच का आनन्द लेने के लिये ऋषिकेश,गोवा सहित अन्य शहरों में पैरासेलिंग करने के लिये जाने वालो पर्यटकों एवं स्थानीय लोगों के लिये के लिये यह काफी अच्छी खबर है। यहां आपको बता दे कि गूलरभोज में शुरू हो रही पैरासेलिंग बोट व पैरास्लाईडिंग एक रोमांच से भरपूर खेल है। जिसे पैरासेलिंग, जिसे पैरासेंडिंग के नाम से भी जाना जाता है। यह एक मनोरंजक गतिविधि है जिसमें एक व्यक्ति को एक वाहन ;आमतौर पर नावद्ध के पीछे खींचा जाता है, जबकि वह विशेष रूप से डिजाइन किए हुए एक पैराशूट के साथ जुड़ा हुआ होता है, जिसे पैरासेल कहते हैं। यह नाव तब पैरासेंडिंग करने वाले को हवा में उड़ाते हुए आगे बढ़ जाती है। अगर नाव पर्याप्त रूप से मजबूत है, तो दो या तीन लोग इसके पीछे एक ही समय में पैरासेल कर सकते हैं। पैरासेंडिंग करने वाले का पैराशूट पर कम या कोई नियंत्रण नहीं होता है। एक पैरासेल के छह भाग होते हैं। हार्नेस, पायलट को पैरासेल से जोड़े रखता है, जो नाव या जमीनी वाहन से खींचने वाली रस्सी के जरिए जुड़ा रहता है। यह गतिविधि मुख्य रूप से एक मनोरंजक सवारी है और इसे पैराग्लाइडिंग खेल से भिन्न होती है। गूलरभोज में पैरासेलिंग संचालन का जिम्मा टिहरी एडवेंचर को सौंपा गया है। पैरासेलिंग की शुरूआत के साथ ही गूलरभोज की पर्यटन के क्षेत्र में एक अलग पहचान बनेगी। स्थानीय लोगों के साथ पर्यटकों की संख्या में भी यहां काफी इजाफा होगा जिसका लाभ पूरे क्षेत्र को मिलेगा।
आज शाम होगा शुभारम्भ
गूलरभोज(उद संवाददाता)। पूर्व मंत्री एवं गदरपुर के विधायक अरविंद पाण्डे ने ने बताया कि बौर डेस्टिनेशन में आने वाले पर्यटक अब पैरासेलिंग बोट एवं पैरास्लाइडिंग के रोमांच का अनुभव करेंगे। प्रेस वार्ता में अरविंद पाण्डे ने कहा कि शुक्रवार शाम को हरिपुरा जलाशय डाम में पैरासेलिंग वोट व पैराग्लाइडिंग का शुभारम्भ किया जायेगा। बौर डेस्टिनेशन में पर्यटनक और नौकायन की सामान्य गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। इसी क्रम में पैरासेलिंग बोट व पैरास्लाइडिंग शासन से उपलबध होने के बाद इसके संचालन का जिम्मा हिटरी एडवेंचर को सौंपा गया है। जिसका शुभारम्भ आज शाम को उनके द्वारा पूर्व सांसद बलराज पासी के साथ किया जायेगा। पूर्व मंत्री ने कहा कि गूलरभोज में पेरासेलिंग और पैरास्लाईडिंग शुरू होने से पर्यटकों का रूझान बौर जलाशय की ओर बढ़िोगा। अब तक यहां पर पर्यटक नौकायन का आनंद लेते थे अब पैरसेलंग का भी शानदार अनुभव प्राप्त होगा। इस अवसर पर चेयरपर्सन अनीता दुबे, तरूण दुबे, सतीश चुघ, रमेश सागर, गोविंद राजभर, नरेश धरामी, अनादि रंजन, मोहन सिंह पानू, भोला शर्मा, दीपक मक्कड़, रवि सरकार, सत्यजीत विश्वास, गोविंद मंडल, सुकुमार आदि मौजूद थे। वहीं युवा भाजपा नेता अतुल पांडे ने भी एक प्रेस वार्ता में विस्तार से कार्यक्रम की जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.