बागेश्वर में उपचुनाव की सरगर्मी तेज: कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया
बागेश्वर (उद संवाददाता)। बागेश्वर में उपचुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। वहीं भाजपा प्रत्याशी पार्वर्ती देवी को टक्कर देने के लिये आज बागेश्वर विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी एडवोकेट बसंत कुमार ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान प्रदेश कांग्रस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल,विधायक हरीश धामी,पूर्व विधायक ललित फर्सवाण, कांग्रेस जिलाध्यक्ष सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में पहुंचे और अपना मानामंकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को शुभकामनायें देते हुए कहा कि उपचुनाव में क्षेत्र की जनता इस बार कांग्रेस के पक्ष में भारी मतदान करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बागेश्वर का विकास पूरी तरह से ठप हो चुका है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर के ग्रामीण क्षेत्र आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है। आपदा प्रभावितों को कोई मदद नहीं पहुंचाई जा रही है जबकि खेती करने वाले लोग जंगली जानवरों से परेशान है। प्रदेश अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बसंत कुमार ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर संघष किया है और अब विधायक बनकर क्षेत्र के विकास कार्यो को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि बागेश्वर जनपद पूरे राज्य में अपनी अगल पहचान रखता है लेकिन यहां खनन माफिया हावी हो गये हैं। जनपद की बहुप्रतीक्षित बागेश्वर टनकपुर रेल परियोजना का काम अब तक शुरू नहीं हो पाया है। इस योजना को लेकर केंद्र और राज्य सरकार जनता को गुमराह कर रही है। भाजपा दूसरे दल के नेताओं को हाईजैक कर अपनी लाज बचाने के लिये छटपटा रही है लेकिन इस बार जनता ने बसंत कुमार को जिताकर भाजपा को मुंहतोड़ जवाब देने का मन बना लिया है।