एडीजी टेलीकॉम ने किया सिटी कंट्रोल रूम और कमांड सेंटर का निरीक्षण

0

हल्द्वानी (उद संवाददाता)। डॉ. वी.मुरुगेशन एडीजी टेलीकॉम ने पुलिस बहुदेशीय भवन स्थित सिटी कंट्रोल रूम और कमांड कंट्रोल सेंटर का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस की दूरसंचार व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कमांड कंट्रोल सेंटर, सिटी कंट्रोल रूम, डायल 112 और पुलिस संचार कर्मशाला का लिया जायजा। उन्होंने सीसीटीवी सिस्टम एवम सिटी कंट्रोल रूम के कुशल व्यवस्थापन की सराहना की। सीसीटीवी ग्रीड को ट्रैफिक नियंत्रण के साथ भीड़ भीड़ वाले क्षेत्रों में भी उपयोगिता करने के निर्देश देते हुए कहा कि समय समय पर सीसीटीवी की कार्यशीलता को चेक कर लिया जाय। डायल 112 के रिस्पॉन्स टाइम की प्रशंसा कर खराब मोबाईल डाटा टर्मिनल को सही करवाने के निर्देश दिए। जनता के सुगम आवागमन और जाम की स्थिति में प्रभावी नियंत्रण के लिए कमांड कंट्रोल रूम में स्थापित रिकॉर्ड का अवलोकन भी किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देखा कि नैनीताल शहर में स्थापित सीसीटीवी कैमरों को भी हल्द्वानी कमांड कंट्रोल सेंटर से मॉनिटर किया जा रहा है। जो एक प्रभावी कदम है। निरीक्षण के दौरान डॉ. नीलेश आनंद भरणे आईजी कुमाऊं रेंज, पंकज भट्टð, एसएसपी, डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक,हरबंस सिंह, एसपी सिटी, विपिन कुमार एड. एसपी दूरसंचार,रेवाधर मठपाल, पुलिस उपाधीक्षक दूरसंचार उधम सिंह नगर, भूपेंद्र सिंह धोनी, सीओ, श्रीमती विभा दीक्षित, सीओ नैनीताल, नितिन लोहनी, सीओ ऑपरेशन, राजकुमार बिष्ट, निरीक्षक पुलिस दूरसंचार समेत रेडियो शाखा के अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.