रूद्रपुर के सुभाष अरोरा का भारतीय मास्टर फुटबॉल टीम में चयन

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। जकार्ता इंडोनेशिया में मास्टर एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट जो कि 18 अगस्त से 21 अगस्त तक खेला जाएगा इसमें भारतीय टीम प्रतिभाग कर रही है। इसमें उत्तराखड के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिनमे रूद्रपुर के सुभाष अरोरा एवं पिथौरागढ़ से विनोद सिंह वल्दिया शामिल हैं। चयनित दोनों ही पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके हैं। दोनों ही बनारस स्पोर्ट्स हॉस्टल के छात्र रह चुके हैं। उत्तराखंड के लिए बहुत गर्व की बात है इस टूर्नामेंट में एशिया की 10 देशों की टीमें प्रतिभाग करेंगी। दोनों ही खिलाड़ी 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं जो कि युवा खिलाड़ियों के प्रेरणा स्रोत हैं। इस उम्र में भी अपने आप को कैसे फिट रखा जा सकता है। इन्होंने करके दिखाया है। सबसे बड़ी बात यह है कि इनके पूर्व प्रशिक्षण शाहनवाज खान जिनकी आयु लगभग 88 वर्ष है। उन्होंने अभी भी उसी तरह से संदेश भेजकर इनको खेलने की हिदायत दी है। जैसे 45 वर्ष पूर्व प्रशिक्षण दिया करते थे। सुभाष अरोरा को यंग क्लब हल्द्वानी तथा कॉर्बेट फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों एवं प्रशिक्षकों द्वारा शुभकामनाएं देकर उनसे देश एवं प्रदेश का नाम विदेश में भी रोशन करने की आशा व्यक्त़ की। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी मदनलाल एवं कपिल देव द्वारा भी शुभकामनाएं भेजी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.