मुख्यमंत्री धामी ने विभाजन विभीषिका सेनानियों को किया सम्मानित,रूद्रपुर में की बंग भवन बनाये जाने की घोषणा
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। विभाजन विभीषिका का दंश देशवासी कभी नही भुला सकते,यह एक ऐसी त्रासदी थी जिसका दर्द आज भी देशवासी सह रहे है। यह बात मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज काशीपुर रोड स्थित एक वेंकट हॉल में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम के दौरान जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के दौरान दिखाई गई विभाजन विभीषिका पर आधारित डाक्युमेंट्री को देखकर वह काफी विचलित हुये,विभाजन का दंश झेलने वाले लोगों का उस समय क्या हाल रहा होगा,हजारों लोगों के शवों की शिनाख्त तक नही हो पाई। वहीं कई शवों को चील-कौवे खाते हुये दिखाई दिये। ऐसे सभी मृत लोगों की आत्माओं की शांति के लिये सामूहिक पाठ भी किये गये थे। उन्होंने कहा कि विभाजन विभीषिका के दौरान दर्द झेलने वाले ऐसे वीर सेनानियों और उनके परिजनों को सम्मानित करने का उन्हे अवसर मिला है। यह उनका सौभाग्य है। उन्होंने कहा कि गुलामी की जंजीरों से बाहर आकर आज देशवासी स्वतंत्र है, लेकिन विभाजन विभीषिका का दंश सहने वालों का दर्द आज भी देशवासियों को विचलित और भावुक कर देता है। श्री धामी ने कहा कि मजहब के नाम पर देश का बंटवारा कर दिया गया। बंटवारे के दौरान खुलेआम कत्लेआम हुआ। छोटे-छोटे बच्चों को भी नही बख्शा गया। श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विभाजन विभीषिका का दर्द सहने वाले सेनानियों का सम्मान करने के लिये 14 अगस्त दिवस को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में मनाने का आहवान किया, जो पहले कभी नही हुआ। श्री धामी ने कहा कि यदि श्यामाप्रसाद मुखर्जी नही होते तो बंगाल नही होता, युवा पीड़ी को देश के इतिहास की जानकारी होती चाहिये। मुख्यमत्रंाी ने कहा कि विभाजन का दर्द सहने के बाद भी लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और अपने आप को मजबूती से खड़ा किया। तराई को आबाद किया और इसे खुशहाल किया। आज तराई में जो खुशहाली दिख रही है वह सब बुजुर्गों की मेहनत का परिणाम है। विभाजन के दौर में जब यहां बुजुर्ग आये थे तब यहां वियाबान जंगल था। हमारे बुजुर्गों ने यह साबित कर दिया कि मेहनत और इच्छा शक्ति के दम पर कुछ भी अंसभव नहीं है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने रूद्रपुर में शीघ्र ही विशिष्ठ बंग भवन बनाये जाने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बंगाली समाज को अनुसूचित जाति का दर्जा देने का प्रस्ताव केन्द्र सरकार को भेजा गया था वह क्यों वापस हुआ इसके लिए कमेटी गठित की जायेगी और इस पर जल्द ही कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत हर भाषा में पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है। बंगाली भाषा को भी इसमें शामिल किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि किच्छा में एम्स बनाये जाने की स्वीकृति केन्द्र से मिल चुकी है। जल्द ही इसका भूमि पूजन किया जायेगा। इसके अलावा किच्छा में खुरपिया फार्म में नया शहर बसाने की तैयारी भी शुरू हो चुकी हैं केन्द्र को इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है जल्द ही प्रस्ताव स्वीकृत हो जायेगा। नया शहर बनने से किच्छा यहां रोजगार के साधन सृजित होंगे और इस क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। कार्यक्रम को केन्द्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर,केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट आदि ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रभारी मंत्री गणेश जोशी,स्वामी विवेकानन्द महाराज जी,पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा,विधायक शिव अरोरा,विधायक अरविन्द पाण्डे,मेयर रामपाल,पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,पूर्व विधायक डा0 शैलेन्द्र मोहन सिंघल,भाजपा जिलाध्यक्ष,रूद्रपुर कमल जिंदल,भाजपा जिलाध्यक्ष,काशीपुर गुंजन सुखीजा,मण्डी समिति चेयरमैन केके दास,भाजपा ऊधमसिंहनग प्रभारी पुष्कर सिंह काला,भाजपा प्रदेश मंत्री विकाश शर्मा,वरिष्ठ भाजपा नेता वेद ठुकराल,सुशील गाबा,अमित नारंग,प्रीत ग्रेावर,शक्तिफार्म सुनील विश्वास,दिनेशपुर नगर पंचायत अध्यक्षा सीमा सरकार,उत्तम दत्ता,कार्तिक राय,धीरेश गुप्ता,धर्म सिंह कोहली, तरूण दत्ता,सुदर्शन विश्वास,सुरेश कोली, हिमांशु शुक्ला,अधीर कुमार मण्डल, कमलेन्द्र सेमवाल,जगदीश विश्वास,अनूप दत्ता,दिलीप विश्वास,विधान सरकार, जयदेव, प्रेमलता सिंह, शालिनी बोरा, विमला फुटेला, राधेश शर्मा,बादल ग्रोवर,सुनील ठुकराल,विवेक शर्मा, सुमेर प्रजापति,एसपी सरकार, राकेश दास,चन्द्र कांत मण्डल, अरविन्द मजूमदार सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
हवन यज्ञ के साथ कार्यक्रम हुआ शुभारम्भ
रूद्रपुर । विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम की शुरूआत हवन यज्ञ के साथ हुई। काशीपुर रोड स्थित एक वैक्वेट हॉल में आयोजित विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम से पहले पण्डित विराट शर्मा द्वारा हवन यज्ञ सम्पन्न कराया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा,प्रभारी मंत्री गणेश जोशी,विधायक शिव अरोरा,मेयर रामपाल, मण्डी समिति चेयरमैन केके दास,वरिष्ठ भाजपा नेता वेद ठुकराल सहित तमाम भाजपाईयों ने शामिल होकर आहुति डाली गई और शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुये प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की गई।
कार्यक्रम में 700 से अधिक लोगों को मिला सम्मान
रूद्रपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में 700 से अधिक लोगों को सम्मान प्राप्त हुआ। आज ही के दिन यानि 14 अगस्त को भारत माता के टुकड़े किये जाने के उपरांत पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापित होकर हिन्दू बंगाली समाज के लाखों लोगों ने अपने देश में शरणार्थी होने का एक बहुत बड़ा दर्द झेला था। इस दौरान विस्थापितों को विभिन्न प्रकार से कई कष्ट उठाने पड़े। जिसे कभी नही भुलाया जा सकता। विभीषिका का दंश झेलने वाले सेनानियों और उनके परिजनों के सम्मान में आयोजित हुये इस कार्यक्रम में 700 से अधिक लोगों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रूद्रपुर ही नही बल्कि पूरे जिले से सेनानी और उनके परिजन पहुंचे।
डॉक्यूमेंट्री देख भावुक हुए लोग
रूद्रपुर। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस कार्यक्रम में विभाजन का दर्द समेटे हुये एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई। देश के बंटवारे और पूर्वी पाकिस्तान से विस्थापन के दौरान जनता ने क्या दर्द झेला इसे बहुत ही करूणारूप में दर्शाया गया। डॉक्यूमेंट्री देखते-देखते उपस्थित लोगों की आंखें तक छलकने लग गई। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों द्वारा डॉक्यूमेंट्री की तारीफ करते हुये कार्यक्रम को सफल बताया गया।