गौलापार में लाखों की स्मैक के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार
हल्द्वानी (उद संवाददाता)। काठगोदाम थाना पुलिस तथा एसओजी टीम ने चौकिंग के दौरान गौलापार क्षेत्र से दो नशा तस्करों को लाखों रुपए कीमत की अवैध स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। मामले की जानकारी देते एसएसपी पंकज भट्टð ने बताया कि गोलापुल से लगभग 150 मीटर पहले स्टेडियम की तरफ सडक पर कुल 218 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि काठगोदाम थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उनि फिरोज आलम साथी पुलिस टीम व एसओजी टीम के साथ संयुक्त चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान गौलापार गौलापुल से कुछ पहले स्टेडियम की तरफ सडक पर वाहन संख्या यूपी 25 डी पी 0318 पर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता शिशुपाल वर्मा पुत्र गुलफाम निवासी शिवनगर पोस्ट सिमरावोरीपुर, थाना-कैंट , जिला बरेली तथा नीलेश पुत्र रामपाल निवासी मुतलकपुर पो. महमूदपुर थाना आंवला जिला बरेली बताया। तलाशी लेने पर शिशुपाल के कब्जे से 107 ग्राम तथा नीलेश के पास से 111 ग्राम अवैध स्मैक तथा स्मैक को तोलकर बेचने हेतु एक इलेक्ट्रोनिक बैटरीयुक्त तराजू बरामद हुआ। पूछताछ में उन्होंने बताया कि यह स्मैक अपने पड़ोस के गांव जंतीरा थाना ऑवला निवासी भूरा नामक व्यक्ति से खरीदी थी। जिसको बेचने के लिए काठगोदाम आदि क्षेत्र में ले कर जा रहे थे , हमे अच्छा मुनाफा हो जाता है। पुलिस ने स्मैक कब्जे में लेकर वाहन सीज कर दिया। दोनों तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एस एस पी ने बताया कि अभियुक्तगण पिछले एक साल से यह कार्य कर रहे है। हल्द्वानी काठगोदाम सहित विगत एक वर्ष में इनके द्वारा सहारनपुर, देहरादून आदि जगह पर भी स्मैक कि बड़ी मात्रा में सप्लाई किया गया है। पुलिस टीम में उनि फिरोज आलम चौकी इंचार्ज मल्ला काठगोदाम, हेकानि. कुन्दन कठायत एसओजी, कानि. दिनेश नगरकोटी, भानू प्रताप,अनिल गिरी, लोकेश उपाध्याय, प्रकाश शामिल थे। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम के उत्सह वर्धन हेतु पांच हजार रुपए का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।