आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने पर क्षत्रिय महासभा का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा शाखा सितारगंज ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और बाद में एसएसपी को ज्ञापन सौंपकर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया है कि दो अगस्त को ग्राम गोठा कोतवाली सितारगंज निवासी युवक ने अपने फेसबुक प्रोफाइल पर एक वीडियो अपलोड किया। उक्त वीडियो के लगभग 13 मिनट पर उसने ठाकुर समाज को अपमानित करते अपशब्दों का प्रयोग कर ठाकुर समाज की भावनाओं को ठेस पहुचाई। उक्त वीडियो बनाते समय उसके साथ एक अन्य व्यक्ति उसको उकसा रहा था। वह व्यक्ति भी उक्त घटना में शामिल है। इस वीडियो से ठाकुर समाज के लोगों में रोष व्याप्त हैं। आरोपी युवक पर थाना सितारगंज में कई मुकदमे विचाराधीन हैं। शिष्ट मंडल ने बताया उसी दिन कोतवाली सितारगंज में उक्त घटना का एक प्रार्थना पत्र दिया लेकिन उसमें आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। उसके उपरांत एक प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी सितारगंज को दिया। लेकिन उक्त प्रार्थना पत्र पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। ज्ञापन मेंएसएसपी से मामले में थाना पुलिस सितारगंज को जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए निर्देशित करने का आग्रह किया गया है। ज्ञापन देने वालों में आदेश ठाकुर, गोपाल सिंह, जितेन्द्र सिंह, शिवपाल सिंह चौहान, विपिन सिंह, लवलेश चौहान, हेमंत वर्मा, गौरव चौहान, सुदेश ठाकुर, अनिल चौहान, गीता चौहान व हरीश कुमार आदि थे।