डबल मर्डर केस में थानाध्यक्ष पर गिर सकती है गाज,पुलिस की रात्रि गश्त की कलई खुलकर आ गई सामने
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गत दिवस ट्रांजिट कैम्प के मौहल्ला आजादनगर में दम्पत्ति की चाकू से गोद कर की गई निर्मम हत्या एवं उन्हें बचाने आई वृद्धा को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में थाना पुलिस की कई लापरवाहियां उभरकर सामने आने के बाद इस बात की संभावना व्यक्त की जा रही है कि ट्रांजिट कैंम्प थानाध्यक्ष सहित कुछ अन्य पुलिस कर्मियों पर इसकी गाज गिर सकती है। गौर तलब है कि जिस प्रकार से डबल मर्डर करने तथा एक वृद्धा को गंभीर रूप से घायल कर देने के बाद हत्यारा आराम से क्षेत्र से भागने में कामयाब हुआ है उससे थाना पुलिस की रात्रि गश्त की कलई खुलकर सामने आ गई है। वहीं घटनास्थल आजाद नगर से लेकर मुख्य मार्गों को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर मध्य रात्रि किसी भी पुलिस कर्मी को हत्यारे के भागने की भनक भी न लगना इस बात को दर्शाता है कि थाना पुलिस की घोर लापरवाही रही है। एक ओर आईजी व एसएसपी सभी पुलिस अधिकारियों को सामान्य बैठकों के साथ साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठकों में रात्रि गश्त में कोई भी लापरवाही न बरतने के निर्देश देते रहते हैं। ताकि रात्रि में होने वाले अपराधों पर नकेल कसी जा सके और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर भागने वाले शातिरों को दबोचा जा सके। इतना ही नहीं रात्रि में संदिग्ध रूप से घूमते मिलने वाले लोगों से सख्ती से पूछताछ करने और शक होने पर उसे पूछताछ के लिए हिरासत में लेने के भी निर्देश दिये गये हैं। लेकिन इस घटना में ऐसा कुछ भी होते नहीं मिला। जिस कारण हत्यारा पुलिस से बेखौफ भागने में कामयाब हो गया। अपनी ही घोर लापरवाही के कारण जब डबल मर्डर कांड का हत्यारा हाथ से निकल गया तो अब पुलिस उसे पकड़ने के लिए दिन रात एक किये हुए है। थाना पुलिस की इस लापरवाही से रोषित क्षेत्र वासियों का विश्वास पुलिस पर से उठता जा रहा है। ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में अवैध शराब, देह व्यापार, सट्टेबाजी, नशीले पदार्थों की बिक्री, महिला अपराध, घरों व दुकानों में चोरी, हत्या, वाहन चोरी आदि अपराधों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। जिस पर नकेल कसने के लिए कोई ठोस कार्य नही किये जा रहे हैं। बल्कि घटनाओं के घटित होने के बाद ही पुलिस की नींद खुलती है। थाने में तमाम घटनाओं की रपट दर्ज न करने की चर्चा आम जनता के बीच हमेशा सुनी जाती है। अब देखना यह है कि पुलिस के आलाधिकारी ट्रांजिट कैम्प थाना क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाने और जनता में पुलिस के प्रति कम हो रहे विश्वास को बनाये रखने के लिए क्या कदम उठाते हैं।