सीएम की घोषणा से भड़के कांग्रेसी,पुतला फूंका
रूद्रपुर। किच्छा बाईपास रोड एफसीआई गोदाम के सामने मोदी मैदान में शहरी आवास योजना को रोके जाने, गांधी पार्क का अस्तित्व समाप्त कर उसमें मल्टी स्टोरी पार्किंग बनाने और 5 माह पूर्व रुद्रपुर शहर से उजाड़े गए व्यापारियों को अभी तक पुनर्वासित नही किए जाने के खिलाफ कांग्रेसियों ने ने डीडी चौक पर प्रदर्शन किया और भाजपा सरकार का पुतला फूंका। उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा के नेतृत्व में शहर की विभिन्न बस्तियों से बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता डीडी चौक पर एकत्र हुए, जहां उन्होंने राज्य सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदेश सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान कांग्रेस नेत्री मीना शर्मा ने भाजपा पर आरोप लगाया कि वह शहरी आवास योजना के अंतर्गत गरीब लोगों को आवंटित किए जाने वाले मकानों को एफसीआई गोदाम के सामने किच्छा बाईपास रोड पर ना बनाकर शहर से कहीं बाहर बनाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे गरीबों में आक्रोश है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि रुद्रपुर के एकमात्र गांधी पार्क को मल्टी स्टोरी पार्किंग के नाम पर खुर्द बुर्द करने की योजना बन रही है। पिछले दिनों जी-20 की आड़ में सैकड़ों व्यापारियों को उजाड़ दिया गया, जिन्हें अभी तक पुनर्वास नहीं किया गया है। श्रीमती शर्मा ने कहा कि भाजपा गरीबों को उजाड़ने का काम कर रही है जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री हरीश बावरा, पीसीसी सदस्य परिमल राय, बीडीसी राखी जोशी, पूर्व प्रधान और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विजय यादव, सहित पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान ने भी संबोधित किया। प्रदर्शन में निगम में नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद,महानगर महिला कांग्रेस अध्यक्ष मोनिका ढाली,महानगर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रंजीत सिंह राणा,महानगर कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रामप्रसाद,किसान कांग्रेस के अध्यक्ष रामदयाल सिंह,फरीद अहमद मंसूरी,पार्षद सुशील मंडल,प्रीति साना,राजेश कुमार,अरशद खान,रामाधारी गंगवार,राकेश जोशी,सपना गिल,सुमित राय,दिनेश मौर्या,दिलशाद अहमद,रविंद्र गुप्ता,डॉक्टर शाहिद,अमीर हुसैन,विमल धारामी,सुभाष दिवाकर,उमर अली,कमलेश गुप्ता,भूपेंद्र सिंह,राजीव यादव,अजय यादव,शंकर कोली,पप्पू कोली,विजेंद्र कोली,कुंवर पाल कोली,निरोध अधिकारी,विजय हरि,नाजिर अहमद,अरशद पाशा,सुनीता सैनी,परवीन नाज,रेखा देवनाथ,ममता शर्मा,किशोरी,बसंती, धर्मेंद्र यादव,विकास विश्वास,मान सिंह,चेतन जोहरी,दिनेश मौर्या,सोंटी पांडे,बाबू विश्वकर्मा, जगदीश कर्मकार, प्रिया सरकार,अरविंद सक्सेना,रजनी शर्मा,सावित्री यादव,अनिल शर्मा,सुदर्शन शर्मा,ममता,गोला इदरीस अहमद सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।