सीएम धामी ने दी सौगात: रूद्रपुर में खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए दो करोड़ ,मोदी ग्राउण्ड में इंडोर आउटडोर स्टेडियम बनाने की घोषणा
रूद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को मुख्यमंत्री ने नगर निगम में आयोजित समारोह में 1500 लाख की लागत से निर्मित उत्तराखण्ड के पहले कम्प्रेस्ड बायो गैस प्लांट, नगर निगम में 215.90 लाख से निर्मित स्व. श्री सुभाष चतुर्वेदी स्मृति सभागार , सिडकुल रोड से ट्रांजिट कैम्प थाने की ओर 600 मी. डिवाईडर युक्त सी.सी. सड़क निर्माण और वार्ड नंबर एक में जेसीज स्कूल से शिमला बहादुर मेन रोड सहित कुल 24 करोड़ से अधिकी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। सीएम धामी ने इस मौके पर रूद्रपुर के मोदी ग्राउण्ड में इंडोर आउटडोर स्टेडियम बनाने, रूद्रपुर की सड़कों के निर्माण के लिए दो करोड़ देने, ,मल्टी स्टोरी पार्किंग का निर्माण करने, सहित कई घोषणाएं भी की। इस अवसर पर सीएम धामी ने मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में रूद्रपुर नगर निगम द्वारा किये जा रहे कार्यांे की सराहना की। सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड का पहला कंप्रेस्ड बायोगैस प्लांट रूद्रपुर में स्थापित होना शहर के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे न सिर्फ शहर में कचरे के निस्तारण की समस्या का समाधान होगा बल्कि इससे बनने वाली बायोगैस से नगर निगम की आय भी बढ़ेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान से प्रेरणा लेकर उत्तराखण्ड सरकार राज्य के सभी शहरों को ग्रीन सिटी बनाने का प्रयास कर रही है। इस अध्याय की शुरूआत रूद्रपुर में सीबीजी प्लांट के साथ हो चुकी है। भविष्य में इस तरह के प्लांट अन्य शहरों में भी लगाये जायेंगे। मुख्यमंत्री ने नगर निगम के नये सभागार और कार्यालय के उदघाटन पर सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि शहर की आबादी बढ़ने के साथ ही नगर निगम में भी वर्कलोड बढ़ा है जिसके चलते सभागार और कार्यालय की स्थापना जरूरी थी। सीएम धामी ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ वायदे नहीं किये जाते बल्कि उन्हें धरातल पर पूरा भी किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आाशीर्वाद से आज उत्तराखण्ड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। प्रदेश में रोज विकास के नये कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं। सरकार कोने कोने तक विकास की किरण पहुंचाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर में आने वाले दिनों में गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने वाला है। नजूल भूमि पर बसे गरीबों को सरकार बिना किसी शुल्क के मालिकाना हक देने का फैसला कर चुकी है। इसका लाभ हजारों लोगों को मिलेगा। उत्तराखण्ड में विकास की रफ्तार तेजी से आगे बढ़ रही है। अंतिम छोर में खडे व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने का काम निरंतरता से किया जा रहा है। विकास की नई उंचाईयों पर लेजाना हमारा संकल्प है। पिछले नौ वर्षों में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में नया भारत बन रहा है जिसके पास बड़े सपने हैं। मुख्यमंत्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि रूद्रपुर में नैनीताल हाईवे का सिडकुल तक सौंदर्यीकरण किया जायेगा, जाम से शहर को निजात दिलाने के लिए मल्टी स्टोरी पार्किंग बनायी जायेगी, जलभराव की समस्या से निपटने के लिए रूद्रपुर में डेनेज सिस्टम की कार्ययोजना बनायी जायेगी। मोदी मैदान में इंडोर और आउटडोर स्टेडियम बनाया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने रूद्रपुर में खस्ताहाल सड़कों के निर्माण के लिए नगर निगम को दो करोड़ देने की घोषणा की। सीएम धामी ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता। कार्यक्रम के दौरान मेयर रामपाल ने मुख्यमंत्री के समक्ष कई समस्याएं रखी जिन पर सीएम ने गंभीरता पूर्वक विचार करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम को केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा ने भी सम्बोधित किया। इससे पूर्व पहली बार नगर निगम में पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ऐतिहासिक स्वागत किया गया। सीएम धामी के नगर निगम गेट पर पहुंचते ही गाजे बाजों के बीच पार्षद संघ की अध्यक्ष रजनी रावत के नेतृत्व में कुमांऊनी और बंगाली समाज की महिलाओं ने परंपरागत ढंग से सीएम का स्वागत किया। इसके पश्चात महिला स्वयं सहायता समूहों और पर्यावरण मित्रों ने पुष्प वर्षा के साथ सीएम का स्वागत किया। पुष्प वर्षा करते हुए सीएम को कार्यक्रम स्थल तक ले जाया गया। सभागार में पार्षदों ने मेयर रामपाल सिंह की अगुवाई में सीएम धामी को बड़ी माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर सीएम धामी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, गदरपुर के विधायक अरविंद पाण्डे, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला,भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, देवभूमि व्यापार मंडल जिला अध्यक्ष गुरमीत सिंह, भाजपा नेता सुशील गावा राज कुमार खनिजों,विवेक सक्सेना, पुष्कर काला, गुरविंदर सिंह चंडोक, पार्षद आयुष तनेजा, कमलेंद्र सेमवाल,हिमांशु शुक्ला,विवेक सक्सेना, धीरेन्द्र मिश्रा,समीर चतुर्वेदी, दिवाकर पाण्डेय एडवोकेट, टिंकू सक्सेना,कौशल सक्सेना,सुरेश परिहार, रजत बत्रा,जिलाधिकारी उदय राज सिंह,एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी, मुख्य नगर अधिकारी विशाल मिश्रा, हरीश चौधरी समेत तमाम लोग मौजूद थे।
मोदी मैदान का वाकया याद आते ही मुस्कराने लगे धामी
रूद्रपुर । नगर के विकास से सम्बन्धित योजनाओं को बताते जब मोदी मैदान की बात आई तो प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एकाएक मुस्कराते हुये बोले कि रूद्रपुर के मोदी मैदान को लेकर एक दिलचस्प वाक्या जुड़ा हुआ है जिसका ध्यान आते ही उनके चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है। श्री धामी ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांशी योजना के तहत निर्धन लोगों को आवास देने की योजना के तहत मोदी मैदान का चयन किया गया था जिसके लिये प्रस्ताव भी केन्द्र में जा चुका था। तभी क्षेत्र के विधायक शिव अरोरा ने उनसे सम्पर्क करते हुये उक्त प्रस्ताव को अन्यंत्र स्थानांतरित करने की मांग करते हुये कहा कि रूद्रपुर का मोदी मैदान ही एक मात्र ऐसा विशाल मैदान है जहां बड़ी बड़ी रैली और सभायें हो सकती है, यदि वहां आवास बन गये तो बड़े आयोजनों के लिये नगर में कोई मैदान नही बचेगा। श्री धामी ने कहा कि उन्होंने इसको गंभीरता से विचार करते हुये तुरन्त केन्द्र से मांग करते हुये आवास योजना को अन्यंत्र बनाये जाने की बात कहीं गई। केन्द्र ने जनता के हितों को देखते हुये इस योजना को बागवाला क्षेत्र में स्थानांतरित किया गया, जहां बड़ी तेजी से आवासों का निर्माण किया जा रहा है।