चुनाव के 56 माह बाद पहली बार मेयर की कुर्सी पर बैठकर भावुक हुए रामपाल

0

रूद्रपुर। नगर निगम के नये सभागार और सीबीजी प्लांट का लोकार्पण करने पहुंचे सीएम सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मेयर रामपाल सिंह को सम्मान के साथ उनकी कुर्सी पर बैठाया तो मेयर रामपाल भावुक हो उठे। दरअसल मेयर रामपाल सिंह ने मेयर का चुनाव लड़ते समय संकल्प लिया था कि जब तक नजूल भूमि की समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक वह मेयर की कुर्सी पर न बैठकर साधारण कुर्सी पर बैठकर ही काम करेंगे। पिछले साढ़े चार साल से मेयर अपनी कुर्सी पर नहीं बैठे थे उन्होंने मेयर वाली कुर्सी पर अपने घोषणा पत्र को बकायदा .ेम करके रखा था ताकि उन्हें अपनी घोषणाएं याद रहे। अब हाल ही में धामी सरकार द्वारा नजूल नीति का सरलीकरण करने के बाद .ीहोल्ड की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिससे मेयर का संकल्प भी पूरा हो चुका है। रविवार को सीएम ने नगर निगम में कार्यक्रम के दौरान मेयर रामपाल को उनके नये कार्यालय में सीएम पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा, भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने जब कुर्सी पर बैठाया तो मेयर भावुक उठे। उनके आंसू छलक पड़े। सीएम धामी ने मेयर को 56 माह बाद कुर्सी पर बैठने के लिए बधाई दी और सराहनीय कार्यों के लिए उनकी पीठ भी थपथपाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.