छात्र नेताओं से अभद्रता पर फूटा गुस्सा,कालेज में की तालाबंदी

0

रुद्रपुर। सरदार भगत सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र संघ अध्यक्ष समेत अन्य पदाधिकारियों से अभद्रता पर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने हंगामा करते हुए कालेज के गेट पर तालाबंदी कर दी और धरने पर बैठ गये। छात्रों का कहना है कि महाविद्यालय में तमाम समस्याएं होने के बाद भी उनका समाधान नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में जब छात्रसंघ अध्यक्ष गौतम पपनेजा और पदाधिकारी प्राचार्य से मिले तो उनसे अभद्रता की गई और जाने को कह दिया गया। गुस्साए छात्रसंघ अध्यक्ष और पदाधिकारियों के साथ ही एबीवीपी कार्यकर्ता महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर ताला लगाकर धरने पर बैठ गए। उन्होंने प्राचार्य गो बैक और छात्र एकता जिंदाबाद के नारे लगाए और अपना आक्रोश जाहिर किया। छात्र नेताओं ने कहा कि इस तरीके का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने प्राचार्य पर कार्रवाई की मांग की। छात्रों ने कहा कि बारिश के हर मौसम में कॉलेज में पानी भरता है, लेकिन प्राचार्य द्वारा सुध नहीं ली जाती, कॉलेज की बिल्डिंग और गेट जर्जर स्थिति में है। उन्होंने कहा कि अगर प्राचार्य को छात्रों की जरूरत नहीं है तो छात्रों को भी ऐसे प्राचार्य की जरूरत नहीं है।छात्रों के हंगामे की सूचना पर विधायक शिव अरोरा ने छात्र नेताओं से बात की और उन्हें समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन देकर मामला शांत किया। जिसके बाद छात्रों ने धरना समाप्त कर दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.