गेट का लॉक तोड़कर आईलेट्स कोचिंग सेंटर में चोरों का धावा 

0

नानकमत्ता । अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया है। हजारों की नकदी लैपटॉप कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया है। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर में बेखौफ होते जा रहे चोरों की सीनाजोरी भी बढ़ने लगी है नगर के सितारगंज रोड पर वार्ड नंबर सात में स्थित अबरोड एसएस आईलेट्स कोचिंग सेंटर पर रात्रि अज्ञात चोरों ने छत पर बने अलमुनियम से बने गेट का लॉक तोड़कर अंदर जा घुसे। चोरी की घटना को अंजाम दे दिया ऑफिस के मेन दरवाजे पर लगे शीशा तोड़कर मैन दरवाजे का लॉक खोल कर ₹20000 की नकदी, लैपटॉप, चेक बुक, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, कैमरे में लगे डीवीआर, व अन्य कीमती सामान ले गए। सोमवार की सुबह रोज की तरह आईलेट्स कोचिंग सेंटर खोलने आए स्वामी ने सामान बिखरा देख होश उड़ गए। उन्हें तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी थानाध्यक्ष देवेंद्र गौरव अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली। स्वामी करनवीर सिंह ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। स्वामी करनवीर सिंह, दलजीत सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपकर चोरी के खुलासे की मांग की। पुलिस कोचिंग सेंटर और आसपास में लगे सीसी टीवी कैमरे खंगालने में जुट गई है। पूर्व में अज्ञात चोरों ने दिनदहाड़े नगर के मुख्य चौराहे से दीप मोबाइल स्वामी हरदीप सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह के गले में रखी 5000 हजार की नकदी पर हाथ साफ कर दिया था। दुकान स्वामी पुलिस को तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.