कोटद्वार का मालन पुल धराशायी,आवागमन पूरी तरह से ठप
देहरादून/कोटद्वार। बारिश का कहर थम नहीं ले रही है। पर्वतीय क्षेत्र में गुरुवार को भी भारी बारिश का सिलसिला जारी है। बारिश से जहां एक ओर जनजीवन अस्त- व्यस्त रहा, वहीं पहाड़ों के दरकने से मलबा आने से सड़कें बाधित हो गई।बारिश ने लोगों की जिंदगी को खतरे में डाल दिया है। नेशनल हाईवे से लेकर सड़क मार्ग भूस्खलन की वजह से बंद है। भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। हरिद्वार से लेकर ऋषिकेश तक में गंगा की जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। वहीं, ऊपरी इलाकों की बात करें तो मूसलाधार बारिश के चलते घर से लेकर सेब के बगीचे सब पानी में बह गए हैं। गुरुवार को भी उत्तराखंड के कई जिलों में भारी वर्षा होने वाली है। इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं कहीं जिलों में सुरक्षा को देखते हुए बच्चों के स्कूल बंद कर दिए हैं।देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर में भारी वर्षा की आशंका जताते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया कि इन जिलों में मूसलाधार वर्षा की संभावना है। भारी बारिश के बीच कोटद्वार भाबर का एक महत्वपूर्ण मालन पुल अचानक भरभराकर टूट गया। जिसके चलते यहां आवागमन पूरी तरह से ठप है। साथ ही भाबर क्षेत्र का कई गांव से संपर्क टूट गया है। वहीं बारिश से गूलर झाला के गुर्जर डेरे में पानी घुस गया। कमोबेश यही हाल लालढंग किलर खान मोटर मार्ग पर है। लैंसडौन वन प्रभाग के जंगलों से जितनी भी नदी नीचे आ रही हैं सब उफान हैं। बारिश के बाद दुगîóा, लैंसडौन और बैजरो की 33 सड़कों पर मलबा आने के कारण आवाजाही बाधित रही। जिससे इन मार्गों से जुड़े दर्जनों गांवों का सड़क संपर्क कट गया है। रूड़की में लगातार हो रही भारी वर्षा के चलते महिगरानं मोहल्ले में एक दीवार गिर गई। दीवार के नीचे खड़ी तीन कार दब गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं दिल्ली हाईवे पर स्थित साउथ सिविल लाइन में 2 दिन से जलभराव होने से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया। लोगों का कहना है कि पिछले दो दिन से लोगों के घरों में पानी भरा है, लेकिन प्रशासन का कोई आधिकारिक सूचना के बावजूद मौके पर नहीं पहुंच रहा है। इसी दौरान वहां से निकल रहे कावड़ यात्रियों को भी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान मौके पर नोकझोंक भी हुई। यहां भारी वर्षा के चलते रुड़की उपकारागार में भी जलभराव हो गया है। रुड़की जेल में जलभराव होने से महिला बैरक में पूरी तरह से पानी भर गया है। जिसके चलते 19 महिला बंदी को हरिद्वार की रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया है।