दस लाख की स्मैक समेत यूपी का तस्कर दबोचा
रुद्रपुर । थाना पुलभट्टा पुलिस ने चौकिंग के दौरान बाइक सवार यूपी का तस्कर को 110 ग्राम स्मैक के साथ दबोच लिया। पुलिस को उसके पास से एक हजार की नकदी व एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी ने सोमवार को खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की रात थानाध्यक्ष पुलभट्टा कमलेश भट्ट एसआई पवन जोशी, सहायक उप निरीक्षक सुरेश पसबोला, हेड कांस्टेबल धरमवीर सिंह, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह, चारू पंत के साथ गोला पुल पर संदिग्धों की चौकिंग कर रहे थे। इसी बीच किच्छा की तरफ से आ रहे बाइक सवार को जब रोकने का प्रयास किया तो वह वापस जाने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। उसके हाथ से बरामद पन्नी को कब्जे में लेकर जब खोल कर देखा तो उसमें 110 ग्राम स्मैक थी। उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम जसविन्दर सिंह पुत्र हरवंश सिंह निवासी बमनपुरी भागीरथ पोस्ट शारदापुरी पूरनपुर थाना हजारा जिला पीलीभीत यूपी बताया। पुलिस पूछताछ में उसने बताया वह लंबे समय से स्मैक की तस्करी कर रहा है। जिस बाइक से आ रहा,वह उसके भाई की है। पुलिस से बचने के लिए दरऊ के रास्ते से सितारंगज बेचने की लिए जा रहा था। एसएसपी ने बताया कि पुलिस पकड़े गए तस्कर से स्मैक तस्करी में लिप्त स्थानीय चेन के संबंध में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने टीम को बधाई देते हुए 2500 सौ रुपए का ईनाम देने की घोषणा की। इस दौरान एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल भी मौजूद रहे।