आधी रात तेज भारी बारिश से मकान की गिरी छत, दंपति की मौत, युवती गंभीर

0

रात लगभग 2:30 बजे घटित हुआ हादसा, मचा कोहराम, प्रशासनिक अधिकारी मौके पर
काशीपुर। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला में आधी रात के बाद लगभग 2:30 बजे तेज हवाओं के साथ हो रही मूसलाधार बारिश के बीच मकान भरभरा कर गिर गया। मलबे की चपेट में दम कर वृद्ध दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवती गंभीर रूप से घायल हुई जिसे उपचार के लिए नगर के मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को मिली स्थानीय पुलिस फोर्स के अलावा तहसीलदार व एसडीएम घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर अंत्य परीक्षण के लिए उसे पोस्टमार्टम हाउस भिजवाया जहां से पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। अकस्मात घाटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है। जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम मिस्सरवाला निवासी नसीर अहमद 65 वर्ष अपनी पत्नी मोहम्मदी 60 वर्ष तथा नवासी मंतसा 18 वर्ष के साथ रोजाना की भांति घर के कमरे में सोए हुए थे इसी दौरान रात्रि लगभग 2:30 बजे मूसलाधार बारिश और तेज हवाओं के बीच तीन कमरे और बरामदे का पक्का मकान अचानक भरभरा कर गिर गया। इस दौरान मलबे में दबकर दंपत्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक की निवासी मंतसा के दोनों पैर कूल्हा व पहली टूट जाने से वह गंभीर रूप से घायल हुई जिसे उपचार के लिए तत्काल राजकीय चिकित्सालय ले जाया गया जहां युवती की हालत को नाजुक देखते हुए उसे चिकित्सकों ने रिपोर्ट कर दिया। परिजनों ने घायल युवती को मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। मृतक दंपति के पांच पुत्र तथा तीन पुत्री हैं। सभी विवाहित हैं। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक परिवार में कोहराम मचा है। बारिश की भेंट चढ़ा मकान लगभग डेढ़ दशक पुराना बताया जा रहा है।
मृतक दंपति नसीर अहमद तथा मोहम्मदी कि 18 वर्षीय निवासी मंतसा के माता-पिता की लगभग 6 वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मृत्यु हो चुकी है। माता पिता की मौत के बाद वह नाना नानी के साथ रहा करती थी। अब जबकि नाना-नानी भी हादसे की भेंट चढ़ गए युवती का भविष्य पूरी तरह अंधकार मय हो गया।मानसून की बारिश और तेज हवाओं के बीच ग्राम मिस्सरवाला में एक ही मकान नहीं बल्कि दो दो मकान जमींदोज हो गए। बताया जा रहा है कि रात्रि लगभग 2:30 बजे मृतक नसीर अहमद के मकान के साथ ही पड़ोस में रहने वाले निसार व लईक का मकान भी देखते ही देखते धराशाई हो गया लेकिन गनीमत रही कि यहां किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.