अल्मोड़ा में नदी में डूबने से भाई बहन की मौत,दोनों बच्चों के शव बरामद
अल्मोड़ा। दो भाई बहनों की नदी में डूबने से मौत हो गई जिससे परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार सोमवार को ग्राम बख निवासी 16 वर्षीय आदित्य नेगी पुत्र स्वर्गीय प्रेम प्रकाश नेगी और 17 वर्षीय भावना नेगी पुत्री स्वर्गीय प्रेम प्रकाश नेगी दोपहर 2 बजे घर से लापता हो गये। पता चला कि दोनों सुयाल नदी की ओर घूमने गए थे। उनकी मां कहीं काम से गई थी। शाम को मां ने लौटने पर उनकी खोज खबर की तो उनका कुछ पता नहीं चला। इस पर जाखनदेवी अल्मोड़ा निवासी विनोद राठौर ने रात्रि लगभग 8 बजे कोतवाली अल्मोड़ा में अभी तक बच्चों के घर नही लौटने की सूचना दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा अरुण कुमार द्वारा नाबालिग बच्चों के गुमशुदगी के मामले को गंभीरता से लेकर शीघ्र बच्चों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर चौकी प्रभारी धारानौला दिनेश सिंह परिहार व पुलिस बल के साथ अल्मोड़ा विश्वनाथ क्षेत्र में तलाश प्रारम्भ की। सूचना पर सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद व एसडीआरएफ व अल्मोडा फायर यूनिट की टीम भी मौके पर पहुंची। सीओ अल्मोड़ा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीमों द्वारा बच्चों की तलाश हेतु रात्रि में विश्वनाथ नदी के आस-पास सघन सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस टीम के सर्च अभियान के दौरान रात्रि करीब दो बजे दोनों बच्चों भावना नेगी व आदित्य नेगी के शव विश्वनाथ नदी भैसोड़ाफार्म के पास से बरामद हुए। पुलिस द्वारा दोनों बच्चों के शवों का पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा भेजे गये। माना जा रहा है कि किसी एक के नदी में दुर्घटनावश डूबने से दूसरे ने उसे बचाने का प्रयास किया होगा, जिससे दोनों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस घटना के सही कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। घटना से परिवार में कोहराम मचा है। मृतकों के घर में अब केवल मां और एक छोटा भाई है।