लाखों की स्मैक सहित बरेली के दो तस्कर दबोचे
अल्मोड़ा । नशा मुक्त देवभूमि नशा मुक्त भारत पखवाड़ा अभियान के तहत पुलिस कोबड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कोतवाली पुलिस व एसओजी एएनटीएफ की संयुक्त टीम ने बाईक से स्मैक तस्करी कर रहे बरेली के दो नशा तस्करों को पांच लाख से भी अधिक कीमत की स्मैक सहित गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार एसएसपी युवाओं एवं स्कूली छात्रों को नशे के जाल से बचाने हेतु जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री करने वाले नशा तस्करों पर सतर्क दृष्टि रखकर कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिये गयेहैं। सीओ विमल प्रसाद व सीओ ऑपरेशन ओशीन जोशीके पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा रात्रि’ चेकिंग के दौरान सिकुड़ा बैण्ड एनटीडी तिराहे के पास मोटरसाईकिल संख्या यूपी 25 डी क्यू 2085 पर सवार दो ंसंदिग्ध व्यक्तियों को रोककर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम पता सुरेश पाल पुत्र पूरनलाल निवासी ग्राम गुडबारा थाना बहेड़ी बरेली तथा भूपेन्द्र कुमार पुत्र पूरन लाल, निवासी ग्राम कैथोला बेनीराम, थाना भोजीपुरा जिला बरेली बताया। तलाशी लेने पर दोनों के पास से कुल 59.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हूई। जिसकी कीमत पुलिस ने करीब 5.92 लाख रूपये बताई है। टीम में उनि दिनेश सिंह परिहार, प्रभारी चौकी धारानोला, कोतवाली अल्मोड़ा, एसओजी व एएनटीएफ के कानि. भूपेन्द्र पाल, मनमोहन सिंह, विरेन्द्र सिंह बिष्ट व राकेश भट्ट शामिल थे।