संदीप संधू की याद में रक्तदान के लिए उमड़े सेकड़ों युवा

0

रुद्रपुर। दिवंगत छात्र नेता स्वर्गीय संदीप संधू की याद में उनके समस्त मित्रों छात्र शक्ति एवं युवा शक्ति द्वारा आयोजित होने वाले रक्तदान शिविर में इस बार भी सेकड़ों युवा उमड़ पड़े। प्रातः 9 बजे से रुद्रपुर के किच्छा रोड स्थित सरकारी रक्तकोष में आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं नें लोकप्रिय एवं बहुत ही हंसमुख स्वभाव के धनी स्वर्गीय संदीप संधू को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिला पंचायत सदस्य लखबीर सिंह लक्खा नें बताया कि जीवन बचाने के लिए खून चढाने की जरूरत पडती है। दुर्घटना, रक्तस्त्राव, प्रसव और ऑपरेशन आदि अवसरों में शामिल है, जिनके कारण अत्यधिक खून बह सकता है और इस अवसर पर उन लोगों को खून की आवश्घ्यकता पडती है। थेलेसिमिया, ल्यूकिमिया, हीमोफिलिया जैसे अनेंक रोगों से पीडित व्घ्यक्तियों के शरीर को भी बार-बार रक्त की आवश्यकता रहती है अन्यथा उनका जीवन खतरे में रहता है। जिसके कारण उनको खून चढाना अनिवार्य हो जाता है। युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता सुशील गाबा ने कहा कि नियमित रक्तदान करने से कैंसर सहित अन्य बीमारियों का खतरा भी कम हो जाता है। रक्तदान से सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि हमारे शरीर का वजन, ब्लड प्रेशर, हीमोग्लोबिन, मलेरिया, एचबीएसएजी, एचसीवी, वीडीआरएल आदि जांचें हो जाती हैं। इस दौरान रक्तकोष प्रभारी डॉ जवाहरलाल चौधरी, जिला पंचायत सदस्य संदीप चीमा, प्रमोद शर्मा, जितेंद्र बृजवाल, डॉक्टर अभिषेक चौधरी, अरुण कुमार बघेल, सुमन, जावेद अख्तर, मोहित शारदा, गौरव खुराना, संदीप संधू, मंजीत पाल सिंह, चमन खान, आशीष ग्रोवर आशु, हरपाल सिंह, सतपाल सिंह, शाहिद खान, सौरभ शर्मा, रमित रजवार, हैप्पी चावला, हरविंदर सिंह संधू, जसपाल सिंह संधू, अजय आनंद,जयदीप मल्ली, बघेल सिंह, भानु प्रकाश, रविंद्र संधू, संदीप बाबा, हरविंदर सिंह, लखबीर सिंह, विजयपाल, अर्शित,दिनेश कुमार, नवाब हुसैन, सागर राजदेव, सौरभ राजदेव, सोनिया खुराना, अनिकेत रजवार, शुभम बिष्ट, अमित वाजपेयी, हरपाल सिंह आदि सहित सेकड़ों युवा मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.