नजूल और दानपात्र की भूमि पर विद्युत कनेक्शन नहीं देने के मामले को लेकर सीडीओ से मिले विधायक शिव

0

रुद्रपुर। दानपत्र और नजूल भूमि पर लंबे समय से निवासरत परिवारों को विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन नही दिये जाने सम्बंधित शिकायत पर स्थानीय लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ विधायक शिव अरोरा ने कार्यकारी जिलाधिकारी से मुलाकात की। जिला कार्यकारी अधिकारी विशाल मिश्रा से मुलाकात के दौरान विधायक ने कहा बरसांे से नजूल भूमि और दानपत्र की भूमि पर निवासरत लोगों को विद्युत विभाग द्वारा बिजली कनेक्शन न दिया जाना अन्याय है। पूर्व से इन परिवारों को कनेक्शन दिये जा रहे थे। उक्त लोगों के पास भूमि के दस्तावेज भी हैं। विधायक ने कहा कि जो लोग पूर्व से ही दानपत्र और नजूल पर निवासरत है उनको पुरानी व्यवस्था के आधार पर कनेक्शन दिया जाये। जो नये सरकारी भूमि पर कब्जे की दृष्टि से कनेक्शन हेतु आवेदन करता है उनको प्रशासन अपने स्तर से संज्ञान ले। इस पर कार्यकारी जिला अधिकारी व सीडीओ विशाल मिश्रा ने विधायक शिव अरोरा को अवश्स्त करते हुए कहा कि वह विद्युत विभाग के अधिकारियों को बुलाकर इस स्थिति को स्पष्ट करेंगे। जो लोग पुराने समय से दानपत्र ओर नजूल पर निवासरत है और उनके पास उस समय के आवश्यक प्रमाण हैं उनको वही पुरानी व्यवस्था के आधार पर विद्युत कनेक्शन दिया जायेगा। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, महामंत्री राधेश शर्मा, पार्षद शिव कुमार, कैलाश राठौर, मयंक कक्कड़, मुकेश रस्तौगी, विद्या सागर, राजेन्द्र राठौड़, मदन दिवाकर, वीरपाल, राजा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.