मेट्रोपोलिस में सत्यापन अभियान से हड़कम्प,युवती पर लगाया पांच हजार जुर्माना

0

रुद्रपुर।एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम प्रभारी इंस्पेक्टर बसंती आर्य के नेतृत्व में पुलिस सत्यापन के लिए मेट्रोपोलिस पहुंची। पुलिस ने बिना पुलिस सत्यापन रह रही युवती का पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगा दिया। टीम प्रभारी के मुताबिक थाना पंतनगर क्षेत्र सिडकुल में बिना सत्यापन रह रहे लोगों की शिकायतें आ रही थी। शिकायत के बाद मेट्रोपोलिस में चेकिंग की गई तो बी1-7 फ्लैट में एक युवती बिना पुलिस सत्यापन के रहते पाई गई। युवती यूपी की हैं। इंस्पेक्टर ने बताया कि युवती का मौके पर पुलिस अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 5000 का चालान किया गया। इसके साथ ही मेट्रोपोलिस में रहने वाले लोगों को हिदायत दी गई कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना पुलिस सत्यापन के रहते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि पुलिस सत्यापन के बाद ही किरायेदार रखें और कोई संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचना दें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.