दो कारों की भिड़ंत में पांच लोग घायल
काशीपुर/कुंडा। स्विफ्ट कार में सवार होकर हल्दुआ साहू गांव से सेवा के लिए पीरुमदारा स्थित सत्संग घर जा रहे पांच सेवादार तड़के दुर्घटना की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि रामनगर रोड पर ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के समीप रॉन्ग साइड से आकर एक्सयूवी ने शिफ्ट में टक्कर मारकर हादसा घटित किया। पुलिस ने एक्सयूवी चालक को वाहन समेत हिरासत में लिया है। जानकारी के मुताबिक कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम हल्दुआ साहू निवासी अमित कुमार भूसरी, संदीप रहेजा, सतीश कुमार, प्रकाश सिंह व चिराग रहेजा आज तड़के लगभग 5ः00 बजे स्विफ्ट कार संख्या यूके 18 बी/0012 में सवार होकर सेवा के लिए पीरु मदारा स्थित सत्संग घर की ओर जा रहे थे इसी दौरान रामनगर रोड पर नयागांव मोड़ के पास ग्रेट मिशन पब्लिक स्कूल के समीप विपरीत दिशा से द्रुतगति से चली आ रही एक्सयूवी के चालक ने रॉन्ग साइड में आकर स्विफ्ट कार में जोरदार टक्कर मार दी। टकराहट इतनी जोरदार थी कि स्विफ्ट कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के वत्तफ गाड़ी संदीप रहेजा नामक युवक ड्राइव कर रहा था। हादसे के बाद मौके पर चीफ पुकार मच गई और देखते ही देखते मार्ग से होकर गुजरने वाले वाहन चालकों का मजमा लग गया। पुलिस को एक्सीडेंट की जानकारी होने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक्सयूवी चालक को वाहन समेत हिरासत में लेते हुए घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। घायलों में कार सवार दो लोगों के कूल्हे तथा हाथ टूटने के कारण उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।