हल्द्वानी में पेयजल और सड़क के लिए सड़क पर उतरे लोग

0

हल्द्वानी। लंबे समय से पेयजल किल्लत और सड़क की दुर्दशा झेल रहे छड़ायल श्री मंगलम बिहार के लोगों ने सड़क पर प्रदर्शन कर धरना दिया। उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पेयजल लाइन व सड़क को ठीक कराने की मांग की। जल्द व्यवस्था ठीक न होने पर कालोनी के लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। श्री मंगलम बिहार कालोनी के लोगों ने बताया कि छड़ायल गैस गोदाम रोड पर स्थित कालोनी में करीब एक साल से लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। कई बार धरना प्रदर्शन करने के बाद गत वर्ष जून में दो इंच की पाइप लाइन डाली लेकिन, पानी की समस्या जस की तस बनी रही। पेयजल लाइन गलत डालने के बाद भी कालोनी में रह रहे 60 घरांे में से 50 में पानी नहीं आ रहा। इसको लेकर कई बार जल संस्थान में शिकायत कर चुके हैं। अधिकारी आते हैं ओर देख कर खानापूर्ति कर चले जाते हैं। यही हाल सड़क का है। कालोनी में करीब डेढ़ साल पूर्व नगर निगम ने रोड बनाने का कार्य शुरू कराया। रोड उखाड़ दी। जिससे कई घरों की पेयजल लाइन को तोड़ दिया। जिसका विरोध किया तो वह काम बीच में छोड़कर चले गए। इससे रोड की हालत खस्ता हो गई है। जिसमें आए दिन बच्चे, बूढ़े व महिलाएं गिरकर चोटिल हो रहे हैं। महिलाओं ने कहा कि वह एक साल से यह समस्या झेल रही हैं। अब सब्र खत्म हो गया है। हम लोग घर का कार्य बगैर पानी के कैसे कर रहे हैं, यह हम लोग ही समझ सकते हैं। एसी में बैठे अधिकारी व कर्मचारी नहीं। विरोध करने के बाद भी ठेकेदार ने गलत पेयजल लाइन बिछा दी। जो आए दिन टूट रही है। उन्होंने कहा कि जब प्रशासन का कोई अधिकारी उनके पास आकर उनकी समस्या को सुनकर निदान नहीं करता है तो वह धरना प्रदर्शन करते रहेंगे। अधिकारी के न आने पर वह नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में तनुजा रौतेला, आशा जोशी, चंपा कांडपाल, पूनम कोरंगा, संगीता जोशी, गीता जोशी, मनसा कांडपाल, बबिता जोशी, भावना उपाध्याय आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.