दीवार के एंगल में फंदे से लटका मिला युवक का शव
हल्द्वानी । आज प्रातः भोटिया पड़ाव चौकी क्षेत्र में वन विभाग परिसर की दीवार में लगे एंगल से फंदा लटका एक युवक का शव पाए जाने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को डंडे से निकलकर अपने कब्जे में लिया। साथ ही वहां पर खड़े लोगों से मृतक के संदर्भ में आवश्यक जानकारी ली और शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि युवक ने आत्महत्या की है। उसकी उम्र करीब 25 वर्ष है और वह हल्द्वानी के एक निजी हॉस्पिटल में वार्ड बॉय का काम करता था। पुलिस युवक के आत्महत्या के कारणों का पता लगा रही है। मृतक युवक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। जानकारी के अनुसार आज प्रातः टहलते हुए लोगों ने वन विभाग की दीवार पर लगे एंगल में एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटका देखा। शव पाए जाने की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और भारी संख्या में लोग वहां एकत्रित हो गए। घटना की सूचना मिलते ही भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस के साथ ही कई पुलिस अधिकारी भी मौके पर आ गए। शव को फंदे से निकलकर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया। मृतक की शिनाख्त अंकुर कुमार मूल निवासी बागेश्वर के रूप में हुई है। वह यहां नैनीताल रोड चंदन डायग्नोस्टिक वाली गली में रहता था। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्ट मार्टम के लिए भिजवाया। साथी मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी। बताया जाता ही मृतक युवक नगर के बृजलाल हॉस्पिटल में वॉर्ड ब्वाय का काम करता था।