अतिक्रमण हटाने आये अधिकारियों और व्यापारियों के बीच तीखी नोक-झोंक
रामनगर। मंगलवार को रामनगर में मंडी समिति के अंदर अतिक्रमण कर कारोबार करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ मंडी प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए कई अतिक्रमण कारियों का सामान भी जप्त करने की कार्रवाई की। इस दौरान मंडी समिति के अधिकारियों एवं व्यापारियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। मंडी समिति के सचिव सहील अहमद ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी प्रशासन द्वारा मंडी में कारोबार करने वाले कई व्यापारियों को दुकाने आवंटित की गई थी लेकिन इसके बावजूद भी कई व्यापारियों द्वारा मंडी समिति में बने टीन शैड पर अवैध रूप से कब्जा कर व्यापार किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि मंडी समिति में बनाया गया टीन शैड किसानों के लिए बनाया गया है जिस पर किसान अपनी उपज लाकर बेचता है उन्होंने बताया कि पूर्व में भी दुकान स्वामियों को टीन शैड से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था लेकिन कुछ व्यापारियों ने तो स्वयं अतिक्रमण हटा लिया था लेकिन कुछ लोगों द्वारा आज भी कब्जा किया था जिसको हटाने की कार्यवाही की गई। उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि जिन व्यापारियों ने इसके बावजूद भी अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया तो जून में विभाग द्वारा उनके लाइसेंस का होने वाला नवीनीकरण रोकने के साथ ही लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।