भगत सिंह चौक में पसरी गंदगी से शीघ्र निजात मिलने के आसार कम

0

रूद्रपुर। शहर के भगत सिंह चौक और वहां एक अहाते में स्थापित अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का पुनरुद्धार रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा की कृपा से ही होगा ,लेकिन शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर यह विधायक- कृपा कब तक बरसेगी ? इस बारे में निश्चित तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता। स्थानीय भाजपा नेताओं की माने तो स्थानीय भगत सिंह चौक का प्रस्तावित सौंदर्यीकरण विधायक निधि एवं नगर निगम के संयुत्तफ बजट ,जो तकरीबन बीस से पच्चीस लाख रुपए तक का हो सकता है । भाजपा नेताओं के अनुसार फिलहाल सारी प्रगति डिजाइनिंग फाइनल ना हो पाने के कारण रुकी हुई है। दिलचस्प बात तो यह है कि अधिकांश भाजपा नेता भगत सिंह चौक की वर्तमान दुर्दशा और वहां व्याप्त गंदगी पर स्थानीय कार्यदाई संस्था नगर निगम की जवाबदेही तय करने के मसले पर साफ तौर पर कुछ भी कहने से परहेज करते हैं। भाजपा नेता केवल इतने से ही पूरी तरह संतुष्ट हैं कि स्थानीय भाजपा विधायक ने प्रस्तावित सौंदर्यीकरण की घोषणा कर उसका शिलान्यास कर दिया है।तथापि कुछेक भाजपाई नेताओं ने बड़ी साफगोई से यह स्वीकार किया कि निगम सीमा अंतर्गत समुचित साफ-सफाई का दायित्व नगर निगम का है और इस दायित्व का निर्वहन न कर पाने की स्थिति में वह जवाबदेही से बच नहींसकता। पूर्व प्रदेश भाजपा कार्यकारिणी सदस्य वेद ठुकराल ने भगत सिंह चौक की वर्तमान दुर्दशा पर ‘उत्तरांचल दर्पण’ से बातचीत करते हुए कहा कि शहर के भीतर साफ सफाई की व्यवस्था को चाक-चौबंद रखना नगर निगम की जिम्मेदारी है।साफ सफाई में अगर कहीं कोई कमी रह जाती है तो निगम को प्राथमिकता के आधार पर उसे दूर करना चाहिए। भगत सिंह चौक में विद्यमान वर्तमान विसंगति अधिक समय तक नहीं रहेगी। रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा एवं नगर निगम रूद्रपुर के संयुक्त सहयोग से भगत सिंह चौक का पूर्णतया कायाकल्प किया जाना है। शहीद भगत सिंह की नई प्रतिमा स्थापित किया जाना भी प्रस्तावित है। प्रतिमा की डिजाइनिंग आदि के बारे में विचार-विमर्श हो रहा है। दो-तीन माह के भीतर भगत सिंह चौक को एक नया लुक दे दिया जाएगा। दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के दक्षिणी मंडल के महामंत्राी सुनील ठुकराल ‘मिक्की’ ने बातचीत के दौरान साफ-सफाई की व्यवस्था को तो नगर निगम की जिम्मेदारी माना, मगर भगत सिंह चौक की वर्तमान दुर्दशा पर किसी को दोषी ठहराने से इंकार कर दिया। उनके अनुसार बिना मौका देखें वे किसी को इसके लिए किसी को उत्तरदाई नहीं ठहरा सकते। भगत सिंह चौक की स्थिति में तात्कालिक सुधार के संबंध में उन्होंने कहा कि वे इस मसले पर मेन बाजार पार्षद एवं नगर के मेयर से चर्चा कर साफ सफाई का समुचित प्रबंध शीघ्र अति शीघ्र कराने की कोशिश करेंगे। वही पूर्व जिला भाजपा महामंत्राी भारत भूषण चुघ ने चर्चा के दौरान बताया कि भगत सिंह चौक के सौंदर्यीकरण की पूरी रूपरेखा तैयार की जा चुकी है । शिलान्यास भी किया जा चुका है। शीघ्र ही विधायक निधि से बजट निर्गत होगा तथा तय मानकों के अनुसार भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण अमल में लाया जाएगा। इस मसले पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता हिमांशु शुक्ला ने कहा कि रुद्रपुर विधायक एवं मेयर के संयुक्त प्रयास से नगर के विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के सुंदरीकरण का अभियान अति शीघ्र आरंभ होने वाला है। कुछ ही दिनों में सब कुछ ठीक हो जाएगा। बात पूर्व भाजपा नेता एवं समाजसेवी अजय तिवारी की करें तो उन्होंने भगत सिंह चौक पर स्थापित अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की जर्जर अवस्था एवं वहां पसरी गंदगी के लिए कार्यदाई संस्था के साथ-साथ स्वयं को भी दोषी माना। उनके अनुसार शहीदों समुचित सम्मान सुनिश्चित करना पूरे देश की जिम्मेदारी है। अगर मेरे शहर में किसी शहीद को पर्याप्त आदर नहीं मिल रहा तो उसके लिए मैं भी जिम्मेदार हूं। शहीद के प्रतिमा स्थल की साफ सफाई के लिए वार्ड पार्षद एवं नगर निगम पर निर्भर रहना ठीक नहीं इसके लिए समाज का कोई भी तबका सामने आ सकता है। भगत सिंह चौक के आसपास के व्यापारी भाइयों को इस दिशा में इस दिशा में एक प्रेरणादायक पहल काफी पहले ही करनी चाहिए थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.