मुख्यमंत्री ने काशीपुर में भाजपा कार्यालय के भूमिपूजन ,करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
काशीपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यहां आयोजित कार्यक्रम में विधिवत पूजा अर्चना के साथ भाजपा जिला कार्यालय का भूमि पूजन एवं चार विधानसभाओं में 300 करोड़ से अधिक की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत की बदौलत आज हमारी पार्टी विश्व की नंबर वन पार्टी है। इसके साथ ही विश्व का सबसे बड़ा नेतृत्व भी हमारे पास है। ग्लोबल सर्वे में दुनिया के बड़े बड़े देशों के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को सबसे अधिक रेटिंग मिलती है। आज भाजपा ही एकमात्र संगठन है जिसका कार्यकर्ता बूथ और पन्ना स्तर पर मुस्तैद रहकर काम करता है। भाजपा का कार्यकर्ता सिर्फ राजनीतिक स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि भारत को वैभवशाली बनाने के लिए काम करता है। भाजपा का सिद्धांत है कि सामान्य पोस्टर चिपकाने वाला कार्यकर्ता भी शीर्ष तक पहुंच सकता है। धामी ने कहा कि भाजपा राष्ट्र प्रथम, संगठन द्वितीय और व्यक्ति तृतीय की विचारधारा पर काम करती है। भाजपा को सर्वश्रेष्ठ बनाना ही भाजपा का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज देश नई उंचाईयों को प्राप्त कर रहा हैं। उत्तराखण्ड को भी नई पहचान मिल रही है। हाल ही में जी-20 की बैठक ने विश्व पटल पर उत्तराखण्ड का नाम रोशन हुआ है। आज भाजपा के राज में हमारी संस्कृति और सभ्यता को भी बढ़ावा मिल रहा है। आज ऐसी नींव मजबूत बन रही है जो भारत को विश्व गुरू बनायेगी। संस्कृति को बचाने के लिए धर्मांतरण कानून लाया गया है। लैंड जिहाद लव जिहाद के खिलाफ भी सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है। अतिक्रमण किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जब तक उत्तराखण्ड को अतिक्रमण मुक्त नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने कहा कि आज यहां कार्यालय की नींव पढ़ी है इसके लिए सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं छह माह के अंदर इसका निर्माण पूरा हो जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यालय पार्टी को मजबूत बनाने में अहम भूमिका निभाता है। यह महज कार्यालय नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं का घर होता है। यह कार्यालय सभी सुविधाओं से सुसज्जित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार ने वो काम किये हैं जिसकी जनता ने कल्पना भी नहीं की थी। नकल विरोधी कानून जैसा कानून बनाकर सरकार ने अपनी मजबूत इच्छा शक्ति का परिचय दिया है। इसके अलावा कई ऐतिहासिक निर्णय धामी सरकार ने लिये हैं। जिसकी बदौलत यूपी की तरह आगामी निकाय चुनाव में उत्तरखण्ड की भी मेयर की सभी सीटें भाजपा जीतेगी। इससे पूर्व केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसके पास कार्यालय हैं कार्यक्रम हैं और कार्यकर्ता हैं। किसी भी संगठन को चलाने के लिए ये तीनों चीजें जरूरी हैं। जिस तरह से यहां कार्यालय खुल रहा है उसी तरह कई राज्यों में खुल चुके हैं। श्री भट्ट ने कहा कि हमने काशीपुर को संगठन के स्तर पर प्रथक जिला घोषित किया है, इसी लिए यहां पर जिला स्तर का कार्यालय खोला जा रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन को और मजबूत बनाने में यह कार्यालय अहम भूमिका निभायेगा। प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट, प्रदेश महामंत्री अजेय कुमार, जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा, प्रदेश महामंत्री खिलेन्द्र चौधरी, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, आदित्य कोठारी, जिला प्रभारी सुरेश भट्ट, विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गदरपुर विधायक अरविंद पाण्डे,आशीष गुप्ता,मेयर उषा चौधरी, गुरविंदर चण्डोक, हरभजन सिंह चीमा, राम मेहरोत्रा, रूद्रपुर विधायक शिव अरोरा, राजकुमार चौहान, बलकार सिंह, कमल भट्ट, राजकुमार समेत तमाम लोग मौजूद थे।
मुख्यमंत्री से की काशीपुर को जिला बनाने की मांग
काशीपुर। बार एसोसिएशन का एक शिष्ट मंडल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी व सचिव प्रदीप चौहान के नेतृत्व में मिला और उन्हें काशीपुर जिला बनाने के संबंध में व सरकार द्वारा बढए गए भूमि के सर्किल रेटो को कम करने के संबंध में मिला और एक ज्ञापन सौंपा जिसमें कि कहा गया कि काशीपुर जिले की मांग बहुत पुरानी है और काशीपुर जिला बनाओ के संबंध में काशीपुर का जनमानस विगत 50 वर्षों से संघर्ष कर रहा है आज जनमानस को बहुत खुशी हुई कि आप अपनी पार्टी के जिला कार्यालय का भूमि पूजन कर रहे हैं और इससे लगता है आपकी सरकार के द्वारा और आपकी पार्टी के द्वारा काशीपुर को जिले के रूप में मान लिया गया है केवल घोषणा बाकी है। आप से उम्मीद की जाती है कि आप शीघ्र ही काशीपुर को जिला घोषित करेंगे साथ ही बढ़ाए गए भूमि के सर्किल रेट को कम करने के विषय में भी शीघ्र अति शीघ्र निर्णय लेंगे । शिष्टमंडल में अध्यक्ष संजय चौधरी ,सचिव प्रदीप चौहान ,उप सचिव अनिल शर्मा , आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, कोषाध्यक्ष सनत पैगिया, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा,राम कुंवर चौहान, कश्मीर सिंह,सोनू चंद्रा, अमन राणा, महेंद्र चौहान, आदि लोग उपस्थित थे। वहीं जनजीवन उत्थान समिति द्वारा माननीय मुख्यमंत्री के काशीपुर आगमन पर मुख्यमंत्री से काशीपुर को जिला बनाए जाने की मांग की गई ।समिति के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि काशीपुर जिले की मांग भारतवर्ष की सबसे पुरानी मांग है और देश के आजादी के बाद विभिन्न सरकारों के मुखिया काशीपुर को जिला बनाए जाने का आश्वासन दिया समय-समय पर काशीपुर ,जसपुर, एवं बाजपुर क्षेत्र की जनता ने जन आंदोलन किया तथा जन आंदोलन को बार-बार सरकारों के आश्वासन पर अपना आंदोलन समाप्त करना पड़ा यहां तक कि कुछ वर्ष पहले कई जिला आंदोलनकारी जेल गए तथा उन पर मुकदमा चला जिनको बाद में न्यायालय द्वारा दोषमुक्त कर दिया गया। आज जब जनमानस को यह पता लगा हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री आज अपनी पार्टी का काशीपुर जिला कार्यालय के भूमि पूजन में आ रहे हैं तो आभास हुआ काशीपुर जिला घोषित होने के करीब है। समिति उत्तराखंड सरकार से आग्रह करती है कि काशीपुर को शीघ्र जिला घोषित कर यहां की जनमानस की बरसों पुरानी मांग को पूरा किया जाएगा। मांग करने वालों में समिति अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार मिश्रा, भास्कर त्यागी एडवोकेट, सैयद आसिफ अली ,देवांग मिश्रा ,रहीस अहमद, अमृतपाल, राम ,अंकित चौधरी, सीमां शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।