शहीद भगत सिंह प्रतिमा स्थल में व्याप्त गंदगी पर भड़के कांग्रेसी
कांग्रेसी नेताओं ने रुद्रपुर विधायक व मेयर को घेरा,भाजपा की देशभक्ति पर लगाए सवालिया निशान
कांग्रेसी पार्षद मोहन खेड़ा ने किया शहीद की प्रतिमा को छत मुहैया कराने का ऐलान
( अर्श )
रूद्रपुर। रुद्रपुर का ‘हार्टलैंड’ कहे जाने वाले भगत सिंह चौक में स्थापित अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा की जर्जर अवस्था एवं प्रतिमा स्थल मे व्याप्त भारी गंदगी को लेकर स्थानीय कांग्रेसी नेताओं में अच्छी खासी नाराजगी है और उन्होंने भगत सिंह चौक सहित शहर के शहर के अन्य स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं की जीर्ण- शीर्ण अवस्था तथा एवं समुचित देखरेख व साफ-सफाई न किए जाने को लेकर सीधे तौर पर रुद्रपुर के मेयर रामपाल को उत्तरदाई ठहराया है। कांग्रेसी नेताओं ने मेयर की कार्यशैली को आड़े हाथों लेते हुए समवेत स्वर में कहा कि मेयर के मन में शहीदों एवं महापुरुषों के प्रति तनिक भी सम्मान नहीं है और वह बार-बार आग्रह के बावजूद शहीदों की जयंती एवं शहीद दिवस तक में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था नहीं कराते हैं, जबकि नगर निगम की सामान्य बैठक में इस आशय का प्रस्ताव भी पारित हो चुका है। इतना ही नहीं कांग्रेसी नेताओं ने रुद्रपुर विधायक द्वारा स्थानीय भगत सिंह चौक के सौंदर्यीकरण की घोषणा को सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक ओछा हथकंडा बताते हुए कहा कि अगर रुद्रपुर विधायक भगत सिंह चौक के सौंदर्यीकरण के प्रति रंचमात्र भी गंभीर होते, तो शहीद भगत सिंह की प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थल के समूचे अहाते की ऐसी दुर्दशा हरगिज ना होती। रुद्रपुर विधायक सहित समस्त भाजपा नेताओं की देशभक्ति को कटघरे में खड़ा करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा ने ‘उत्तरांचल दर्पण’ से कहा कि भाजपा के लोगों ने आजादी की लड़ाई में कोई योगदान तो दिया नहीं और नाही इनके किसी नेता ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति ही दी है। इसलिए यह शहीदों का सम्मान करना नहीं जानते। बनावटी देशभत्तिफ़ का ढिंढोरा पीट कर सत्ता प्राप्त करना और सत्ता सुख भोगने के लिए किसी भी हद तक गुजर जाना ही इनका अंतिम लक्ष्य है। शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं के समुचित रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम की है और नगर निगम के मेयर अपनी इस जिम्मेदारी के निर्वहन मैं सदैव ही असफल रहे हैं। उन्होंने अपने समूचे कार्यकाल में फीता काटने और फोटो खिंचवाने के अलावा शहर के हित में और कुछ भी नहीं किया। रुद्रपुर विधायक और मेयर के कार्यकाल में अमर शहीद भगत सिंह के प्रतिमा स्थल की ऐसी दुर्दशा बेहद शर्मनाक है। इसके लिए इन दोनों ही जनप्रतिनिधियों को सार्वजनिक पश्चाताप करना चाहिए। अगर शहीदों की सम्मान के लिए कुछ करना इनके बस की बात नहीं है तो हमें बताएं। जिला कांग्रेस कमेटी शहीदों का समुचित सम्मान भी करेगी और शहीद की प्रतिमा को छत भी उपलब्ध कराएगी। शहर में शहीदों की प्रतिमाओं को समुचित सम्मान ना मिलने को लेकर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनिल शर्मा भी हादसे खासे आहत नजर आए । उन्होंने बातचीत के दौरान उत्तरांचल दर्पण को बताया कि नगर पालिका के दौर में कांग्रेश के शासन के दौरान भगत सिंह चौक के सौंदर्यीकरण के लिए 2000000 रुपए का बजट आवंटित किया गया था और कांग्रेस की पालिका अध्यक्ष द्वारा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा स्थल के पूरे अहाते का जीर्णाेद्धार किया गया था तथा फर्श निर्माण एवं चौतरफा ग्रिल लगाने का कार्य कराया गया था। लेकिन जैसे ही रुद्रपुर नगर निगम बना और उस पर भाजपा का कब्जा हुआ, हालात बदतर होते चले गए। भाजपा नेताओं की नजर में देश पर मर मिटने वालों की कोई कीमत नहीं है। इन्होंने हमेशा दिखावटी देश भत्तिफ़ की है और देशभक्ति के जरिए अपने स्वार्थों की सिद्धि की है। नगर में शहीदों की विभिन्न प्रतिमाओं कि जो दुर्दशा हो रखी है उसके लिए मेयर के साथ-साथ विधायक भी बराबर जिम्मेदार हैं। उधर महानगर कांग्रेस कमेटी रुद्रपुर के अध्यक्ष सीपी शर्मा ने इस मसले पर मेयर को आड़े हाथों आड़े हाथों लेते हुए कहा की नगर के प्रथम नागरिक केवल नगर को साफ रखने का ढिंढोरा भर पीटते हैं। धरातल में उनसे कुछ भी नहीं हो पाता मेयर का कार्यकाल खत्म होने को है, लेकिन बरसात में शहर के भीतर होने वाले जलभराव और कूड़ा निस्तारण जैसी गंभीर समस्याओं को हल करने की दिशा में कोई कारगर कोशिश अब तक नहीं कर सके। ऐसे दिग्भ्रमित जनप्रतिनिधि से शहीदों की प्रतिमाओं के समुचित रखरखाव एवं सम्मान की अपेक्षा करना व्यर्थ है। शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के ठीक बगल में ही नगर निगम ने पेशाब घर का निर्माण करा रखा है इसे अविलंब अन्यत्र स्थानांतरित किया जाना चाहिए। अगर शहीदों को एवं महापुरुषों को की प्रतिमाओं को उचित सम्मान दे पाना इनके बस की बात नहीं है ,तो हाथ खड़े कर दें, महानगर कांग्रेस कमेटी इस कार्य के लिए सक्षम भी हैं और तत्पर भी। आवश्यकता पड़ी तो महानगर कांग्रेस कमेटी अमर शहीद भगत सिंह के प्रतिमा स्थल का सौंदर्यीकरण करने और शहीद की प्रतिमा का को छत मुहैया कराने की दिशा में एक कदम पीछे नहीं हटेगी। दूसरी ओर कभी मेन बाजार के सभासद रहे, पूर्व महानगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने भगत सिंह चौक में स्थापित अमर शहीद की प्रतिमा की बदहाली का ठीकरा मेयर केसर फोड़ते हुए कहा कि उनकी कार्यशैली बड़ी ही विचित्र है। शहीदों एवं महापुरुषों की जयंती अथवा शहीद दिवस पर उनसे बार-बार प्रतिमा स्थल के आसपास साफ सफाई कराने का निवेदन करने के बाद भी मेयर के कान में जूं नहीं रेंगती और अंत में हम स्वयं ही प्रतिमा स्थलों की साफ-सफाई कर महापुरुषों की जयंती आदि के कार्यक्रम संपन्न कराते हैं। महापुरुषों की प्रतिमाओं की घोर उपेक्षा को भाजपा की बनावटी देश भत्तिफ़ निरूपित करते हुए तनेजा ने बताया कि उन्होंने अपने सभासद रहने के दौरान भगत सिंह चौक का सौंदर्यीकरण करके प्रतिमा स्थल के अहाते गेट एवं लाइटों की व्यवस्था करा दी थी, मगर नगर निगम के बाद के प्रशासक प्रशासकों की लापरवाही एवं उदासीनता के चलते भगत सिंह चौक कचरे का ढेर बनकर रह गया है। महापुरुषों की प्रतिमा की ऐसी उपेक्षा एक तरह से उनका अनादर ही है और इस अनादर के लिए शहर के मेयर पूरी तरह जिम्मेदार हैं। इसके अतिरित्तफ़ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं पार्षद मोहन खेड़ा ने भी मेयर पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए शहीदों की प्रतिमाओं के अनादर के लिए सीधे तौर पर मेयर को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि रुद्रपुर के मेयर अनुभवहीन होने के कारण पूरी तरह नाकारा सिद्ध हुए हैं। हम पार्षदों के कई बार के आग्रह के बावजूद वे कोई ठोस निर्णय नहीं ले पाते हैं। महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं देखरेख के लिए हम पार्षदों ने नगर निगम की सामान्य बैठक में एक प्रस्ताव भी पारित कराया है ,लेकिन बड़े अफसोस की बात है कि मेयर नगर निगम द्वारा पारित प्रस्ताव का पालन भी नहीं करा पा रहे हैं। ऐसे ढुलमुल रवैया वाले व्यत्तिफ़ के मेयर रहते ,रुद्रपुर में कोई उल्लेखनीय कार्य संभव नहीं है। मेयर साहब की रूचि फोटो खिंचवाने में अधिक रहती है ,लिहाजा उन्हें चित्र जीवी कहा जाए तो अतिशयोत्तिफ़ ना होगी। शहीदों एवं महापुरुषों के सम्मान की जिम्मेदारी पूरे समाज और हमारे सिस्टम की है फिर भी अगर नगर निगम रूद्रपुर अमर शहीद भगत सिंह की प्रतिमा को एक माह के भीतर छत मुहैया नहीं करा पाता तो मैं स्वयं अपने खर्चे पर अमर शहीद की प्रतिमा को छत मुहैया कराऊंगा। नगर निगम मेयर अमर शहीद भगत सिंह का कोई मोल समझे अथवा ना समझे ,लेकिन हमारी नजर में भगत सिंह अनमोल है और हम उन्हें उचित सम्मान देने में किसी भी दृष्टि से पीछे नहीं रहेंगे।