जो राम को लाये हैं….पर झूमा रूद्रपुर,भजन सम्राट कन्हया मित्तल ने मचाई धूम
कन्हैया मित्तल को सुनने के लिए गांधी पार्क में उमड़ा सैलाब
रूद्रपुर। शहर का गांधी पार्क शनिवार रात भक्ति के रंग में सराबोर रहा। भजन सम्राट कन्हैया मित्तल और अमन सांवरिया के भजनों पर हजारों श्रद्धालु झूमने पर मजबूर हो गये। इससे पूर्व शहर में विशाल निशान यात्रा भी निकाली गयी। जिससे पूरे शहर का माहौल भक्तिमय हो गया। अखिल भारतीय श्री श्याम परिवार श्री श्याम मित्र मण्डल परिवार, श्री सालासर सेवा समिति, अग्रवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित श्याम संकीर्तन एवं श्री सालासर बालाजी दरबार का शुभारम्भ शहर के वरिष्ठ समाजसेवी हरीश मुंजाल, ध्रुव मंुजाल और विजय भूषण गर्ग ने विधिवत पूजा अर्चना के साथ दीप प्रज्वलित करके किया। भजनों की शुरूआत गणेश वंदना और गुरू वंदना से हुयी। मंच पर शुरूआत में शहर के भजन गायक अमन सांवरिया ने अपने भजनों से माहौल को भक्ति मय बना दिया। अमन सांवरिया ने हनुमान को खुश करना आसान होता है…, सजा दो घर को गुलशन सा मेरे सरकार आये हैं…ओम श्री श्याम देवाय नमः, गजब हैं खाटू वाले, भक्ति भाव से सजाया ये निशान सांवरे, सारे जग में डंका बाजे मेरे शीश के दानी का..,बम लहरी.., कीर्तन की है रात. बाबा आज थाने आणो है..,मेरी आस रहे विश्वास रहे.. आदि भजनों की प्रस्तुति दी। भीड़ से खचाखच भरे गांधी पार्क में देर रात भजन सम्राट कन्हैया मित्तल की एंट्री हुई। उन्होंने आते ही समां बांध दिया। कन्हैया मित्तल ने गणेश वंदना के बाद सुंदर भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया। कन्हैया मित्तल ने आओ जी आओ, ओ सांवरे मुझे तेरी जरूरत है..,मेरी झोली भर दीजिये श्याम बाबा,माला जपू तेरे नाम की परवाह नहीं संसार की, हारा हूं बाबा तुझपे भरोसा है,एक फूल गुलाब का लाया हूं चरणों में तेरे अर्पण के लिए, मंदिर अब बनने लगा है भगवा रंग चढ़ने लगा है..,राम जी की सेना चली, लहर लहर लहराये रे झंडा बजरंग बली का…, दुनियादारी सारी बाबा छोड़ के लेने आजा खाटू वाले, सेठों का सेठ बाबा हमारा सबसे ग्रेट, जो राम को लाये हैं हम उनको लायंेगे.. आदि भजनों से पूरी रात हजारों श्रद्धालुओं को गांधी पार्क में जमे रहने पर मजबूर कर दिया। इससे पूर्व कार्यक्रम में पहुंचने पर कार्यक्रम के व्यवस्थापक पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, संयोजक विनीत जैन, संजय ठुकराल, सह संयोजक संदीप रावत, विक्की मुंजाल सहित आदि ने कन्हैया मित्तल का स्वागत करते हुए उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया। संकीर्तन में मंच संचालन पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल ने किया। इससे पूर्व शहर में विशाल निशान यात्रा निकाली गयी जो गल्ला मण्डी स्थित श्याम मंदिर से शुरू होकर गांधी पार्क पहुंची। जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ निशान यात्रा का स्वागत किया गया। कीर्तन में सालासर मंदिर के मुख्य पुजारी रविशंकर,अरविंद गुंबर, नरेंद्र बंसल, गौरव सिंघल, सचिन अग्रवाल ;मोनूद्ध, अमित जिंदल, श्रीओम अग्रवाल, मुकेश गोयल, राजकुमार जैन, राकेश शर्मा, नरेंद्र रावत, योगेंद्र जिंदल, जितेंद्र अग्रवाल, हरि अग्रवाल, अजय अग्रवाल, हिमांशु जिंदल, अमित बंसल, कुशल अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, कपिल शर्मा, गोविंद अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, विकास जिंदल, अजय बंसल ;एमडीद्ध, नितिन अग्रवाल, विनय बंसल, सूरज अग्रवाल, आयुष गर्ग, संजीव गुप्ता, नरेन्द्र बंसल,विकास बंसल, शिवम तागरा, साहिल आहूजा, भुवनेश अरोरा, सदस्य तुषार आहूजा, सुमित सहगल, हन्नी ग्रोवर, राजकुमार सीकरी,रुशील अरोरा,गौरव भुîóी,मानस अग्रवाल आदि समेत हजारों लोग मौजूद थे।