धारचूला में गार्ड ने बैंक मैनेजर पर पेट्रोल डालकर लगाई आग,हालत गंभीर

0

पिथौरागढ़ । धारचूला में एसबीआई मैनेजर और गार्ड के बीच विवाद हो गया। गार्ड ने तैश में आकर मैनेजर के ऊपर पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। घटना से बैंक में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में मैनेजर को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक धारचूला स्थित एसबीआई शाखा में शनिवार को सामान्य रूप से काम काज चल रहा था। इसी बीच बैंक मैनेजर 55 वर्षीय मोहम्मद ओवेस की बैंक के गार्ड देहरादून निवासी दीपक क्षेत्री से कहासुनी हो गयी। दोनों आपस में बहस करने लगे। बताया जाता है कि विवाद के दौरान ही तैश में आकर गार्ड ने मैनेजर के उपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिससे वहां पर अफरा तफरी मच गयी। अन्य बैंक कर्मियों न बमुश्किल आग बुझाई तब तक बैंक मैनेजर ओवेस बुरी तरह झुलस चुके थे। आनन फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उनकी हालत गंभीर बतायी गयी है। चिकित्सकों के मुताबिक ओवेस 40 प्रतिशत तक झुलस चुके हैं। बैंक कम्रियों ने मैनेजर को ईलाज के लिए बाहर ले जाने हेतु हेली सेवा उपलब्ध कराने की मांग की। उधर आरोपी गार्ड को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.