कार्यकर्ताओं से मारपीट के खिलाफ एसएसपी से मिले विधायक अरोरा

0

रुद्रपुर। ट्रांजिट कैम्प में भाजपा कार्यकर्ता के साथ उप निरीक्षक द्वारा की गई अभद्रता मामले में विधायक शिव अरोरा कार्यकताओ के साथ एसएसपी मंजुनाथ टीसी से मिले। विधायक शिव अरोरा ने कहा प्रदेश में पुष्कर सिंह धामी की सरकार हैं और हमारे कार्यकताओ का समान सर्वाेपरि है और ट्रांजिट कैम्प थाने में जो घटना हुई है। वह माफी के काबिल नही है ऐसी घटना का कोई स्थान नही है। विधायक ने कहा उनके कार्यकताओ के साथ ऐसी मारपीट की घटना बेहद निंदनीय है। कप्तान ने भी ऐसी घटना जो बिना कोई उकसाये की गई हो ऐसी घटना पर स्वयं खेद व्यक्त किया। एसएसपी ने कहा उनके संज्ञान में आते ही उन्होंने उक्त उप निरीक्षक को गदपुर थाने के लिये ट्रांसफर कर दिया है।मामले की गम्भीरता को देखते हुए उसके खिलाफ दीर्घ दण्ड के लिये जांच सीओ सिटी को दी हैं जिसमे जाच के बाद नोकरी से बर्खास्तगी जैसे प्रावधान हैं। कप्तान ने कहा ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो इसको भी सुनिश्चित किया जायेगा। विधायक शिव अरोरा ने कहा कार्यकर्ता का सम्मान सबसे पहले हैं भाजपा का कार्यकर्ता अनुशासन के लिये जाना जाता है और सदैव हर प्रकार से सहयोग भावना से समाज हित मे कार्य करता है । इस दौरान मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता , सुशील गाबा, मनोज मदान, डी के गंगवार, अनूप दत्ता, मयंक कक्कड़, प्रीत गोवर, गोविंद शर्मा, शंकर विश्वास, ललित बिष्ट, विकास सागर, सुनील सागर आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.