लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
रूद्रपुर । गत रात्रि गश्त के दौरान एसटीएफ व पुलिस टीम ने सयंुक्त रूप से मुखबिर की सूचना पर एक नशा तस्कर को लाखों की स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार ड्रग फ्री देवभूमि अभियान के तहत एसटीएफ के उनि विपिन चन्द्र जोशी साथी पुलिस कर्मियों हेका. संजय, रियाज अख्तर, का. विरेन्द्र चौहान, अमरजीत सिह व गुरवंत सिह तथा पुलिस के उप निरीक्षक हरविंदर कुमार व कां . महेंन्द्र सिंह . के साथ क्षेत्र क्षेत्र मे गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम प्रीत बिहार मोड के पास पहुंची। जहां झा इण्टर काँलेज के सामने एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से आता दिखाई दिया। पुलिस टीम को देखकर जब उसने भागने की कोशिश की तो पुलिस कर्मियों ने पीछा कर कुछ दूरी पर उसे पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम जीशान अहमद पुत्र रियाज अहमद निवासी जुठिया, शहजादनगर जनपद रामपुर बताया। उसका कहना था कि उसके पास स्मैक है। इस पर उनि हरविंदर कुमार ने क्षेत्राधिकारी को मामले से अवगत कराया। उनके आने पर जीशान की तलाशी ली गई। जिसके पास से कुल 73 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक के सम्बन्ध मे पूछने पर जीशान ने बताया कि वह यह स्मैक मीरगंज निवासीे व्यक्ति से 1500 रूपये प्रति ग्राम के हिसाब से खरीदकर यहां 1800 रूपये प्रतिग्राम के हिसाब से काशीपुर, रूद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी व पिथौरागढ़ आदि क्षेत्रों में बेच देता है । उसका कहना था वह इससे पूर्व करीब बीस बार ड्रग की सप्लाई कर चुका है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद बरामद स्मैक कब्जे में लेकर जीशान के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया। बरामद स्मैक की कीमत करीब सात लाख रूपये बताई जा रही है।