गौरीकुण्ड में बिछड़े दम्पत्ति को मिलवाया

0

रूद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ धाम यात्र के लिए आए दम्पति चन्द्र केतु सिंह उम्र 70 वर्ष व उनकी पत्नी श्रीमती लीलावती उम्र 65 वर्ष निवासी मुजफ्रफरपुर बिहार केदारनाथ धाम से वापस आते समय लैंचोली के पास से एक दूसरे से बिछड़ गए थे, जिसकी सूचना महिला के पति ने शटल पार्किंग पर पहुंच कर वहां पर नियुत्तफ़ उपनिरीक्षक मनवीर सिंह को दी गई। उपनिरीक्षक मनवीर सिंह द्वारा इस सूचना को अधीनस्थ पुलिस बल को वायरलेस सेट के माध्यम से प्रेषित की गयी। सूचना प्राप्त होने पर सभी कार्मिकों द्वारा अपने स्तर से नीचे की ओर आ रहे यात्रियों से महिला का नाम पुकारते हुए अनाउंसमेंट किया गया। साथ ही इस सम्बन्ध में सूचना चौकी भीमबली पर भी दी गयी। तकरीबन आधे घंटे के अन्तराल में चौकी भीमबली पर एक महिला जो कि अपने पति से बिछड़ गयी थी, अनाउंसमेंट कर रहे पुलिस कार्मिक के पास पहुंची और बोली कि बेटा मैं वही हूं, जिसका नाम आप ले रहे हो, मैं, अपने उनको ढूंढ ढूंढ कर थक चुकी थी। भला हो आप लोगों का कि आपने मेरी राह आसान कर दी। इस पर पुलिस कार्मिक द्वारा उत्तफ़ महिला को घोड़े के माध्यम से गौरीकुण्ड तक भिजवाया। जहां पर गौरीकुण्ड में नियुत्तफ़ पुलिस टीम के साथ उसके पति उनका इंतजार कर रहे थे। इनके आपसी मिलन पर पति-पत्नी की आपसी नोंक झोंक के साथ ही एक दूसरे की फिक्र देखी जा सकती थी। बुजुर्ग दम्पत्ति ने डड्ढूटी पर तैनात सभी पुलिस जनों का आभार प्रकट किया गया, जिनके द्वारा उनकी समस्या को समझकर आसान कर दिया गया था। इनको मिलवाने में उपनिरीक्षक मनवीर सिंह, आरक्षी शेर सिंह, महिला आरक्षी राजेश्वरी, आरक्षी पीएसी सुशील का महत्तवपूर्ण योगदान रहा। जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का ऑपरेशन मुस्कान वास्तव में यात्र पर आये श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कान लाने का कार्य कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.