मांगों को लेकर धरने पर बैठे फार्मासिस्ट

0

रूद्रपुर । अपनी मांगों को लेकर लम्बे समय से आवाज उठा रहे जिले भर के फार्मासिस्टों ने शुक्रवार को सी एमओ कार्यालय पर धरना दिया और मांगों पूर्ण नहीं होने पर आंदोलन तेज करने की चेतावनी दी। बता दें 16सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्ट लम्बे समय से आंदोलनरत हैं। पिछले कई दिनों से फार्मासिस्ट अपनी मांगों को लेकर काली पट्टðी बांध कर काम कर रहे थे। शुक्रवार को जिलाध्यक्ष बी एन बेलवाल के नेतृत्व में जिले भर से आये फार्मासिस्टों ने सीएमओ कार्यालय पर धरना दिया। धरना देने पहुंचे फार्मोसिस्टों ने सरकार पर मांगों की अनदेखी का आरोप लगाया। जिलाध्यक्ष बेलवाल ने बताया कि आईपीएचएस मानकों में संशोधन कर चिकित्सालयों में बढ़ते काम के दवाब को देखते हुए फार्माेसिस्टों के पदों में वृद्धि करने की मांग के साथ ही अन्य मांगों का भी समाधान करने की मांग को लेकर लम्बे समय से आवाज उठज्ञयी जा रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही मांगें पूरी नहीं हुयी तो आंदोलन और तेज किया जायेगा। इस दौरान आरएस अधिकारी,जेएस शाह,एचसी पोखरियाल,जेपी आर्या, एन के भट्ट, आरएस चौहान, जेएल शाह, पीएस राना, जीपी मिश्रा,राजीव वर्मा, सुरेश वर्मा, केसी विश्वकर्मा, दिनेश चन्द्रा, एबी भट्ट, एनबी तिवारी,आरडी कांडपाल,आरएस अधिकारी आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.