कल खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट, दो लोगों की बिगड़ी तबीयत, एयरलिफ्रट कर पहुंचाया फाटा
रूद्रप्रयाग। चारधाम यात्रा के मुख्य तीर्थ स्थल केदारनाथ के मंगलवार को कपाट खुल जाएंगे। केदारनाथ बाबा के कपाट खुलने से पहले सोमवार को भारी बर्फबारी के बीच भगवान केदारनाथ की उत्सव डोली केदारनाथ पहुंच चुकी है, जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। आज बाबा केदारनाथ की उत्सव डोली भारी बर्फबारी और कड़ी सुरक्षा के बीच केदारनाथ पहुंची, जहां लोगों ने काफी हर्षोल्लास के साथ डोली का स्वागत किया और बम-बम भोले के जयकारे भी लगाए। केदरानाथ धाम में अचानक से दो लोगों की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। दोनों को जल्द से पवनहंस के हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्रट कर फाटा पहुंचाया गया।बाबा केदार के कपाट कल खुलने जा रहे हैं। जिसके दो दिन पहले धाम में दो लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इस से वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद दोनों लोगों को पवनहंस के हेलीकॉप्टर से एयर लिफ्रट किया गया। एयर लिफ्रट कर दोनों को फाटा पहुंचाया गया। अचानक से दोनों की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत एयरलिफ्रट कर फाटा ले जाया गया। फाटा में दोनों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद इन्हें गुप्तकाशी अस्पताल भेजा गया। जहां उनका ईलाज चल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों का स्वास्थ्य अब ठीक है। मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को राजेश स्वामी व नरेश रावत अपने कारोबार को लेकर यहां काम कर रहे थे।इसी दौरान उनकी अचानक से तबीयत बिगड़ गई। दोनों का ऑक्सीजन लेवल कम हो गया। जिससे उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने लगी।