नैनीताल पुलिस ने 328 गुमशुदा मोबाईल किए बरामद

0

हल्द्वानी( उद संवाददाता)। हल्द्वानी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। लंबे समय से खोए मोबाइलों को एसओजी की टीम ने खोज निकाला है। जिसके बाद आज एसएसपी पंकज भट्टð ने खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस एसओजी की टीम ने मिलकर कुल 328 मोबाइलों को खोज डाला है। इससे पहले भी नैनीताल पुलिस सैकड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आ चुकी है। इससे पहले लाखों के मोबाइल अभी तक बरामद कर चुकी है। आज अपना खोया मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई। एसएसपी पंकज भट्टð ने बताया कि कुल 43,31, 000 लाख के मोबाइल पुलिस ने ढूंढ निकाले हैं, जिन्हें यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड, दिल्ली समेत कई राज्य से बरामद किया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल पंकज भट्टð द्वारा आम जनता के मोबाइल फोन गुमशुदगी होने की लिखित शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुये त्वरित कार्यवाही करने हेतु मोबाइल एप्प को आदेशित किया गया था। मोबाइल एप्प नैनीताल को पुलिस अधीक्षक अपराध / यातायात नैनीताल डॉ जगदीश चन्द्र व अपर पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी हरबंश सिंह के निर्देशन एंव क्षेत्रधिकारी ऑप्स हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में प्रभारी साईबर सैल निरीक्षक हरपाल सिंह के नेतृत्व में आरक्षी किशन सिंह कुँवर, आरक्षी नरेश मेहरा, आरक्षी बलवन्त सिंह बिष्ट, महिला आरक्षी पूजा चौधरी के द्वारा शिकायतकर्ताओं के प्रार्थना पत्रें के आधार पर माह जनवरी 2023 से अब तक की आईएमईआई नम्बरों को प्रभारी एसओजी राजवीर नेगी के माध्यम से सर्विलांस में लगाये जाने के उपरान्त 328 मोबाइलो की आईएमईआई का प्रचलन में होना पाया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.