ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुके चार बदमाशों को पुलिस ने किच्छा में तीन पिस्टल तथा एक तमंचा समेत गिरफ्तार कर लिया। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों बदमाश पिछले काफी समय से लोगों को धमकी देकर आतंक फैला रहे थे। उन्होंने बताया 22 अप्रैल को शुभ शर्मा पुत्र सतीश शर्मा निवासी वार्ड नंबर 6 जगतपुरा, ट्रांजिट कैंप द्वारा थाना ट्रांजिट कैंप में दी गई तहरीर में गगन रतनपुरिया व अन्य के द्वारा उसके तथा उसके पिता राजेश शर्मा के साथ गाली गलौज हाथापाई करने तथा जान से मारने की धमकी देने व तमंचा दिखाने संबंधी आरोप लगाए गए थे। जिस पर पुलिस ने आरोपियों गगन रतनपुरिया आदि के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया। साथ ही उनकी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। उन्होंने बताया जांच के दौरान गगनदीप सिंह द्वारा शुभ के पिता प्रातेश शर्मा पर पिस्टल से फायर करने की पुष्टि हुयी। मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने अभियुक्तगण गगनदीप सिंह पुत्र स्वर्ण सिंह निवासी वीरू नगरा थाना किच्छा, जगदीश सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी माधवपुर थाना बहेड़ी, जिला बरेली, विजय यादव पुत्र होरीलाल निवासी गैस एजेंसी के पास थाना किच्छा तथा कौशल शर्मा पुत्र राकेश शर्मा निवासी जगतपुरा वार्ड नंबर 6 थाना ट्रांजिट कैम्प को अभियुक्त गगनदीप सिंह के घर ग्राम वीरूनगला कोतवाली किच्छा से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उनके पास से तीन पिस्टल 32 बोर, एक तमंचा 315 बोर,चार जिंदा कारतूस 32 बोर व एक खोखा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गगनदीप पर नौ व कौशल पर ग्यारह आपराधिक मामले दर्ज हैं। गगनदीप तो कुछ दिन पूर्व ही जेल से बाहर आया है। श्री कत्याल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल व तमंचा बरामद हुए हैं। पता लगाया जाएगा इन्हें हथियार कौन देता है। पुलिस टीम में सीओ ओमप्रकाश, थानाध्यक्ष सुंदरम शर्मा, आवास विकास चौकी प्रभारी नीमा बोहरा, एसआई प्रदीप पंत, धीरज टम्टा, प्रकाश भट्ट, ललित चौधरी, पूरन सिंह का. दिनेश चंद्र, महेंद्र डंगवाल, पंकज सजवान व चंदन आदि शामिल थे। एसएसपी ने टीम को दो हजार रुपए ईनाम देने की घोषणा की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.