हर्षाेल्लास के साथ मनाया ईद उल फितर,अमन चैन की दुआ
रूद्रपुर/हल्द्वानी। मुस्लिम समाज द्वारा आज ईद उल फितर त्यौहार हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आज प्रातः मौहल्ला खेड़ा स्थित ईदगाह,पहाड़गंज, आदर्श कालोनी, इंदिरा कालोनी,सीर गोटिया, सुभाष कालोनी, जगतपुरा में हजारों लोगों ने ईद की नमाज अता कर देश व आम जनता के लिए अमन चैन, सुख समृद्धि, आपसी सौहार्द की दुआएं की। नमाज की समाप्ति के पश्चात सभी ने एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था के प्रबंध किए गए थे। नमाज स्थल व आस पास के स्थानों पर डॉग स्क्वायड एवं बम निरोधक दस्ते द्वारा गहन निरीक्षण किया गया। वहीं पुलिस के साथ ही खुफिया टीम संदिग्ध एवं असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखे रहे। इस दौरान जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी, एसपी सिटी मनोज कत्याल, एसपी क्राइम चंद्र शेखर घोड़के, एसडीएम प्रत्युष कुमार, कोतवाल विक्रम राठौर, सहित जाहिद रजा रिजवी, हाजी रईस अहमद, इरशाद अंसारी, बाबू अहमद मंसूरी, शाहखान राजशाही, सलीम खां, नबी रजा, खुर्शीद अहमद, परवेज खां, नसीम अहमद, मौलाना तसव्वर नूरी, मो. आरिफ, फरीद मंसूरी, साजिद खान, दानिश खान, नदीम खान, उमर खान आदि मौजूद थे। मुस्लिम समाज के घरों में कई स्वादिष्ट व्यंजन भी परिजनों तथा घर आए मेहमानों को परोसे गए। महिलाओं द्वारा घरों में ईद की नमाज अता की गई। वहीं जगतपुरा व नगर की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अता की गई। जहां सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे।
हल्द्वानी- ईद उल फितर त्यौहार यहां बड़े धूमधाम व हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर आज सुबह ईदगाह में नमाज अदा करने के बाद हजारों लोगों ने एक दूसरों को ईद की बधाई देते हुए देश व क्षेत्र की तरक्की एवं समृद्धि की दुआ के साथ अल्लाह ताला से दुआ मांगी गई। ईदगाह के जामा मस्जिद इमाम ने बताया कि ईद की नमाज शांतिपूर्ण पढ़ाई गई और देश विदेश में भाईचारे को लेकर एक पैगाम भी दिया। उन्होंने कहा है कि हल्द्वानी एक परिवार का गुलदस्ता है जिस पर हमेशा भाईचारा प्यार मोहब्बत बनी रहती है। त्यौहार शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सभी सुरक्षा व्यवस्थाएं की गई थीं। नमाज के बाद विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक, व्यापारिक संगठनों से जुड़े लोगों के साथ ही प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारियों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।