लाखों की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

0

हल्द्वानी । पुलिस एवं एसओजी ने संयुक्त कार्रवाई कर दो शराब तस्करों को कार में लाखों रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब की 20 पेटी ले जाते गिरफ्तार कर लिया। एस एस पी ने टीम को 2500 रुपए ईनाम देने की घोषणा की है। जानकारी के अनुसार हरेन्द्र चौधरी, प्रभारी निरीक्षक व राजवीर नेगी प्रभारी एसओजी के नेतृत्व में थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान हीरानगर क्षेत्र से दो शराब तस्करो को इनोवा कार में 20 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की चोरी छिपे तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता विक्रम सिंह निवासी रोहतक हरियाणा व प्रदीप सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा बताया। पुलिस ने बरामद शराब तथा कार संख्या एच आर 79 डी 9952 को कब्जे में लेकर दोनों शराब तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। उन्होंने बताया कि वह हरियाणा से सस्ते दामों में अंग्रजी शराब खरीदकर लाते हैं और हल्द्वानी और पहाडी जनपदो में ऊंचे दामों में अवैध तस्करी करते है। तस्करी के लिए महंगी कारों का इस्तमाल करते हैं जिससे पुलिस को कोई शक न हो सके। टीम में विजय मेहता, एसएसआई, राजवीर सिंह नेगी, प्रभारी एसओजी, उनि धर्मेंद्र कुमार, चौकी प्रभारी हीरानगर, हेकानि. त्रिलोक रौतेला, कॉन्स्टेबल मोहम्मद आजम, हरीश चंद्र जोशी, अशोक रावत व भानू प्रताप शामिल थे। एसएसपी द्वारा पुलिस टीम को 2,500 रुपए के नगद पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.