हत्यारे भांजे की मदद करना मामा को पड़ा भारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
रूद्रपुर । हत्या के साक्ष्य छुपाने में भांजने की मदद करना मामा को भारी पड़ गया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त क्रेटा के साथ आरोपी मामा को बरेली से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें सितम्बर 2022 को छत्रपाल पुत्र बल्देव प्रसाद निवासी बंगाली कालौनी आजाद नगर थाना किच्छा और नईम अहमद पुत्र रहीस अहमद निवासी खेड़ा रुद्रपुर ने मुखबिर का अपहरण कर अपनी क्रेटा कार यूके 06-बीसी 2909 में ले जाकर जहानाबाद क्षेत्रांतर्गत उसकी हत्या कर दी थी और उसके शव को टचिंग ग्राउंड में केले के पत्तों में छिपा दिया। बाद में दोनों हत्यारोपियों ने हत्या में प्रयुक्त वाहन अपने मामा नुक्ता प्रसाद के घर में छिपा दिया। पुलिस इस मामले में दोनों हत्यारोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद दोनों से हत्या में प्रयुक्त वाहन बरामदगी का प्रयास किया लेकिन दोनों पुलिस को गुमराह करते रहे। पुलिस कस्टडी रिमांड के दौरान जब पुलिस ने दोनों से पुनः पूछताछ की तो छत्रपाल ने सच उगल दिया। पूछताछ में सुराग मिलने के बाद पुलिस ने छत्रपाल की क्रेटा कार को उसके मामा नुक्ता प्रसाद पुत्र स्व.रेवा लाल निवासी ग्राम सिंगोती थाना बहेड़ी जिला बरेली उत्तर प्रदेश के घर से बरामद कर लिया और हत्या के मामले में साक्ष्य छुपाने में मदद करने के आरोप में नुक्ता प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल विक्रम सिंह राठौर ,उपनिरीक्षक कमाल हसन उपनिरीक्षक अशोक काण्डपाल ,कांस्टेबल गणेश गिरी,भूपेंद्र आर्य आदि शामिल थे।