बिजली चोरी रोकने को लगेंगे स्मार्ट मीटरः अजय भट्ट
रूद्रपुर। केन्द्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि विद्युत चोरी रोकने के लिए जल्द ही घरों और प्रतिष्ठानों में स्मार्ट विद्युत मीटर लगाये जायेंगे। इसके अलावा विद्युत व्यवस्था को सुधाारने के लिए भी केन्द्र सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है। जिला योजना की बैठक लेने के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि जिला योजना की बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गयी है। सभी विभागों ने अपने अपने काम का ब्यौरा रखा है सभी की रिपोर्ट संतोषजनक बनायी है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए सभी विभागों को निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा कि काशीपुर में फ्रलाईओवर का काम बीते चार पांच वर्षों से पूरा नहीं हो पा रहा है यह मामला भी बैठक में सामने आया है। जिसे गंभीरता से लेते हुए आज ही जन प्रतिनिधिायों और अधिाकारियों की टीम को मौका मुआयना करने के लिए गया गया है, टीम वहां जाकर देखेगी कि फ्रलाई ओवर को पूरा करने में आखिर क्या दिक्कत आ रही है। उन्होंने कहा कि फ्रलाईओवर के प्रस्ताव कई बार बदले जा चुके हैं। यह स्थिति चिंताजनक है। काशीपुर में फ्रलाईओवर का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए प्रयास किये जायेंगे। साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने बताया कि काठगोदाम तक हाईवे का निर्माण पूरा करने के लिए टेंडर खुल चुका है। जल्द ही काम शुरू हो जायेगा। इससे बाहर से आने वाले पर्यटकों को राहत मिलेगी और पर्यटन व्यवसाय के लिए यह मार्ग मुफीद साबित होगा। श्री भट्ट ने कहा कि केन्द्र सरकार उत्तराखण्ड के विकास के लिए तत्परता से काम कर रही है। कई योजनाएं उत्तराखण्ड में लायी गयी है। विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करने के लिए केन्द्र सरकार बड़ा बजट देने जा रही है। जिसका प्रस्ताव मंजूर हो चुका है। इसके तहत विद्युत चोरी रोकने के लिए घरों और व्यवसयिक प्रतिष्ठानों पर जल्द ही स्मार्ट मीटर लगाये जायेंगे। लाईन लॉस रोकने के लिए भी महत्वपूर्ण कदम उठाये जायेंगे। विद्युत व्यवस्था ठीक करने के लिए नये माडर्न ट्रांसफार्मर भी लगाये जायेंगे। केन्द्र सरकार का प्रयास है कि बिजली की कम खपत में लोगों को ज्यादा लाभ मिले। एक सवाल के जवाब में केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि संजय वन के विकास के लिए बीस लाख रूपये दिये गये थे जिससे वहां की सफाई का काम किया जा रहा है जलद ही संजय वन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए और भी काम किये जायेंगे। इस दौरान विधाायक शिव अरोरा, जिलाध्यक्ष कमल जिंदल समेत कई भाजपा नेता मौजूद थे।