केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री ने किया स्कूल का उद्घाटन

0

नानकमत्ता। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट ने धार्मिक स्थल नानकमत्ता साहिब में स्थापित यूनिटी स्कूल का उद्घाटन किया, गुरुद्वारा रोड स्थित यूनिटी स्कूल के उद्घाटन कार्यक्रम में  बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अजय भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर अपने संबोधन में कहा कि आज के डिजिटल युग में बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने के लिए अच्छे स्कूलों की आवश्यकता है, क्षेत्र के समाजसेवी हरीश जोशी महेश जोशी, उमेश जोशी के शिक्षा के क्षेत्र में अपनी भूमिका को आगे लाने के लिए उनकी सराहना की, उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और राज्य में पुष्कर सिंह धामी सरकार के नेतृत्व में शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित किए जा रहे हैं, सरकार भी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा दे रही है, लेकिन इसके साथ ही अन्य लोगों को भी शिक्षा के क्षेत्र में आगे आकर शिक्षा को नया आकार दें, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक डॉ प्रेम सिंह राणा ने कहा कि क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम का विद्यालय खुलने से यहां के बच्चों को डिजिटल पढ़ाई का लाभ मिलेगा, इस दौरान स्कूल में कई रंगारंग एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए, राणा समाज के सिंगर ने संगीत के माध्यम से लोगों का मन मोह लिया, इस मौके पर चेयरमैन प्रेम सिंह टूरना, हरीश जोशी, नीलांबर जोशी, राजीव अग्रवाल, बलदेव सिंह हरियान, उमेश अग्रवाल, जगदीश जोशी,राम सिंह बिष्ट, धर्म सिंह विष्ट, हीरा चंद दयाशंकर शर्मा आदि गणमान्य मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.