कांग्रेस में कोई गुटबाजी और हवाबाजी नहीं: हरदा
बेहड़ और उजाड़े गए व्यापारियों से मिलने रूद्रपुर पहुंचे पूर्व सीएम हरदा,मोर्चा खोलने की चेतावनी
रुद्रपुर(उद संवाददाता)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रूद्रपुर पहुचकर जी 20 सम्मेलन के दौरान सौंदर्यीकरण के नाम पर उजाड़े गये कारोबारियों के साथ ही कांग्रेस विधायक तिलकराज बेहड़ से मुलाकात कर उनकी कुशलक्षेम जानी और शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान बेहड़ सहित उनके परिजनों ने पूर्व सीएम का स्वागत किया। किच्छा विधायक के आवास पार पत्रकारों से से वार्ता करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने तिलक राज बेहड़ को तराई का शेर बताया। कांग्रेस संगठन में गुटबाजी की चर्चाओं के बीच शुक्रवार को अपने गांव मोहनरी के दौरे पर जा रहे पूर्व सीएम हरदा ने रूद्रपुर में कांग्रेस पार्टी में पिछले दिनों हुई जिला एवं नगर अध्यक्षों की घोषणा के बाद स्थानीय नेताओं के बीच चल रही बयानबाजी को डैमेज कंट्रोल करने का प्रयास किया । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरदा ने साफ कहा कि पार्टी में पद और प्रतिष्ठा की कोई लड़ाई नहीं है कोई गुटबाजी और हवाबाजी भी नहीं है। जो संघर्ष करेगा उसके साथ वह साढ़े 24 घंटे साथ रहकर खड़े रहेंगे। पार्टी में स्थानीय नेताओं की गुटबाजी के सवाल पर वह बोले कांग्रेस लोकतंत्र बचाने की लड़ाई लड़ रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सभी नेताओं को गांधी, नेहरू, आंबेडकर के सिद्धांत, विपक्ष को बचाने की लड़ाई सहित संविधान को बचाने की लड़ाई लड़नी है। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के आवास पर उनके स्वास्थ्य का हाल जानने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उजाड़े गए व्यापारियों से मिलकर उनके आंसू पोछे । सरकार को चाहिए कि इन सभी व्यापारियों को पुनर्वासित करे। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि तीन माह के बाद वह सड़क पर पार्टी के लिए संघर्ष में साथ होंगे। आगामी निकाय चुनाव को लेकर उनका कहना था कि कांग्रेस संघर्ष सड़क पर करेगी, यह आते-जाते रहते हैं। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई गुटबाजी, कोई हवाबाजी नहीं है। जो कफन बांधकर चलना चाहता है, उसके साथ वह संघर्ष करने के लिए हमेशा तैयार हैं। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के भाजपा में जाने व लगातार भाजपा नेताओं की तरफ से उनके आवास पर पहुंचने के सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि वह कहीं नहीं जाने वाले, तीन माह बाद हम खुद उनके साथ पार्टी को मजबूत करने के लिए संघर्ष करेंगे। शायराना अंदाज में बोले जिंदगी में और भी गम हैं मुहब्बत के सिवा। पार्टी में छोटे कार्यकर्ता, बड़े नेता मिलकर कांग्रेस को शत्तिफ़शाली बनाने के लिए संघर्ष करेंगे इसके सिवाए कोई रास्ता नहीं है। जनसंघर्ष से ही कोई रास्ता निकलेगा। पूर्व मुख्यमंत्री यहीं नहीं रुके व्यापारियों को उजाड़े जाने को लेकर नाराजगी जताते हुए कहा कि धामी सरकार धोखेबाज है। व्यापारियों को रोडवेज के सामने से उजाड़े जाने को लेकर उनका कहना था कि प्रशासन ने मात्र दीवार की रंगाई-पुताई कराए जाने के नाम पर व्यापारियों को उजाड़ दिया। इसके लिए कांग्रेस लड़ाई सड़क पर लड़ेगी। हरदा ने गन्ना किसानों सहित पहाड़ में आडू, सेब सहित नासपाती के बाग उजड़ने, किसानों की आर्थिक स्थिति खराब होने पर सरकार को घेरा। पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि दशकों से यहां कारोबार कर रहे व्यापारियों के साथ अन्याय किया गया है आज व्यापारियों की रोजी रोटी छिनने से उनके सामने परिवार के पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने सरकार और प्रशासन की बर्बरता पूर्वक कार्रवाई की कड़ी शब्दों में निंदा करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी। आवास विकास स्थित किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ के आवास पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के सामने गुटबाजी साफ दिखाई दी। महानगर कांग्रेस का एक ही गुट उनके साथ दिखाई दिया। हांलाकि बेहड़ के आवास पर नवनियुत्तफ़ महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा, जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा नहीं पहुंचे थे। उन्होंने कार्यकर्ताओ से एकजुट होकर काम करने की अपील की। पूर्व महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, वरिष्ठ उपाध्यख मीना शर्मा, अनिल शर्मा सहित बाकी कार्यकर्ताओं ने यहां उनका जोरदार स्वागत किया।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से रोडवेज के सामने व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा आशू ग्रोवर, विनोद ठुकराल, राजू जोशी, इंद्रजीत सिंह, बलजीत सिंह, अजीत सिंह, मनोज मदान, हर्ष रावल, सोनू बंसल, नरेंद्र चावला, हरजिंदर सिंह, शैलेंद्र ग्रोवर, जगजीत सिंह, अमरीक सिंह आदि ने मुलाकात कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया और उन्हें राहत दिलाने के लिये सहयोग करने की गुहार लगाई।