मांगों को लेकर जिप्सी संचालकों का हंगामा, सीताबनी पर्यटन जोन कराया बंद

0

रामनगर। रामनगर वन प्रभाग के अंतर्गत सीताबनी पर्यटन जोन में जिप्सी स्वामियों एवं चालकों ने अधिकारियों पर मनमानी एवं उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को जोन को बंद करते हुए अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची वन विभाग की एसडीओ पूनम कैंथोला के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने भी प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वह अपनी मांग पर अड़े रहे। विरोध के बाद इस जोन में भ्रमण के लिए आए पर्यटकों को निराश होकर लौटना पड़ा। कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसि एशन के अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा ने बताया कि सुबह की पाली में टेढ़ा गेट से 50 परमिट की संख्या को बढ़ाकर 75 किया जाए और पवलगढ गेट से जो 50 निर्धारित परमिट किए गए हैं उनको भी 75 किया जाए। ऐसी ही शाम की पाली में भी दोनों गेटों से 75 जिप्सी टेढ़ा गेट से व 75 जिप्सी पवलगढ़ गेट से जाने की अनुमति दी जाए। साथ ही पीडब्लूडी मार्ग पर जिप्सी को साइड सीन भंडार पानी गेट तक कराने की अनुमति प्रदान की जाए तथा पवलगढ़ गेट के परमिट पर जो वाहन पवलगढ़ गेट पर जाता है उसकी एंट्री पवलगढ़ गेट से सीतावनी से होते हुए भंडार पानी से बाहर आनी चाहिए व टेढ़ा गेट के परमिट पर जो वाहन टेढ़ा गेट पर जाता है उस वाहन को भंडारपानी से होते हुए सीतावनी व पवलगढ़ गेट से बाहर होना चाहिए जिससे टूरिस्ट व जिप्सी स्वामी को हो रही परेशानियों से निजात मिल पायेगी। कॉर्बेट जिप्सी वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष प्रेम सिंह मेहरा ,सचिव ललित सिंह नेगी, उपाध्यक्ष संतोष पपने, कोषाध्यक्ष नूर खान, उपसचिव उमर मोहम्मद, जगदीश छिमवाल, इकराम, राजू यादव, समीम मोहम्मद, मुजाहिद, महेश बिष्ट, मनोज उपाध्याय, अरविंद छिमवाल, मोहन सुयाल, अकरम, शकील व समस्त जिप्सी स्वामी वाहन चालक मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.