कुत्ते के साथ बोरवेल में फंसा तेंदुआ
काशीपुर। यहां कुंडा थाना क्षेत्र के गौरा फार्म में बुधवार सुबह एक तेंदुआ और कुत्ता बोरवेल में एक साथ फंस गए। खेत के मालिक आशुतोष कश्यप ने जब सुबह यह माजरा देखा तो तत्काल वन विभाग को सूचित किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और तेंदुये को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। लेकिन तेंदुआ उससे पहले ही वहां से निकल कर जंगल की ओर भाग गया। दरअसल वनक्षेत्राधिकारी संजीव कुमार जब अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और तेंदुए को पकड़ने की तैयारी शुरू की। वहां लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी कि इसी बीच तेंदुआ पाइप से निकल कर बोर बेल के कोने में छिप कर बैठ गया। जैसे ही वन विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ने के लिये जाल फेंकने का प्रयास किया। तेंदुआ बोर बेल से छलांग मारकर बाहर निकल आया और देखते ही देखते जंगल की ओर भाग गया। उधर बताया जा रहा है कि कुत्ते का शिकार करते समय दोनों बोरबेल में गिर पड़े और पाइप में एक साथ फंस गए। वहीं तेंदुए के हमले में कुत्ता बुरी तरह घायल हो गया। बहरहाल तेंदुये की गांव में आमद से वहां लोगों में दहशत है।