अमेरिका से आई फार्म स्वामिनी ने की 35 परिवारों को भूमि का दान करने की घोषणा

0

किच्छा। खुरपिया मे रह रहे लोगों को अब बेघर नही होने दिया जाएगा बल्कि वहां रह रहे लोगों को मालिकाना हक दिया जायेगा। वर्षों से न्यालय मै चल रहे खुरपिया फार्म का मामला सरकार द्वारा न्यायालय के आदेश पर अधिग्रहण कर लिया था।जिससे खुरपिया फार्म समाप्त हो गया था।विगत दिनों न्यालय के दिशा निर्देश पर शासन द्वार लगभग 27 एकड़ भूमि वापस पन्ना विजय शाह के पक्ष में दे दी जिस पर लगभग 35 परिवार भी रह रहे थे। आशियाया उजड़ने का भय भी सता रहा था ऐसे में बीती शाम फार्म स्वामिनी 92 वर्षीय पन्ना विजय शाह ने फार्म पहुंच कर सभी 35 परिवारों को भूमि का दान करने की घोषणा कर मुरझाए चेहरों में खुशी भर दी। उन्होंने कहा कि उन्हें बेघर होने के दुःख का पता है। ये धरती सभी के लिए वरदान है। मुझे ईश्वर ने इस धरती का सुख भोगने का अवसर दिया है तो मैं भी अपने उन सभी कर्मचारियों ,मजदूरों,को बेघर नही होने दूंगी।अपने जीते जी सभी को भूमि का मालिक बना दूंगी । पन्ना विजय शाह की इस घोषण से जहां एक ओर खुशी दिखाई दी तो कुछ लोगों के आंखों में आंसू भी दिखाई दिए। पत्रकार वार्ता में पन्ना विजय शाह ने कहा कि अपने पिता जीवन लाल द्वारा बसाए लोगों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए अमेरिका से अपने भाई कार्तिक किला चांद के साथ यहां आई हुई हूं। पारवारिक बंटवारे के बाद भी उनका उत्पीड़न बाहुबलियों द्वारा किया जा रहा था।जिस पर न्यायलय ने उन्हे मदद की जिससे साबित होता है न्याय की जीत होती है।प्रधान मंत्री,प्रदेश के मुख्य मंत्री का भी उन्होंने आभार जताया तथा स्थानीय प्रशासन के सहयोग की भी प्रसंशा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.