सड़क हादसे में महिला की मौत,पति गंभीर

0

काशीपुर। ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार मजदूर दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल महिला ने उपचार के दौरान राजकीय चिकित्सालय में देर शाम दम तोड़ दिया जबकि उसके पति की हालत नगर के प्राइवेट हॉस्पिटल में बेहद नाजुक बनी है। पुलिस ने मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। उधर दूसरी ओर पुलिस ने मौके पर लावारिस हालत में खड़ी ट्रक को कब्जे में लिया है। आरोपी चालक फरार बताया जा रहा है। घटना के बारे में जानकारी मिली है कि मूल रूप से गांधीपुर, पोस्ट बरियारपुर, जनपद मुंगेर बिहार निवासी मनीष ठाकुर पुत्र कुंज बिहारी ठाकुर यहां बाजपुर रोड स्थित आलू फार्म के समीप अंकुर नामक व्यक्ति के यहां पिछले लगभग 5 वर्षों से परिवार के साथ रहते हुए एक फैक्ट्री में मजदूरी किया करता है। बताया गया कि उसकी पत्नी रेशम देवी 35 वर्ष जैतपुर घोसी स्थित मटर प्लांट में मजदूरी करती है। जानकारी के मुताबिक रोजाना की भांति बीते रविवार की शाम लगभग 5ः30 बजे मनीष ड्यूटी पूरी करने के बाद अपनी पत्नी रेशम देवी को स्कूटी पर बिठाकर वापस घर की ओर लौट रहा था इसी दौरान बाजपुर रोड पर आलू फार्म के समीप अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार मजदूर दंपति गंभीर रूप से लहूलुहान हो गए। आईटीआई पुलिस को मामले की सूचना मिलने पर उसने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय भिजवाते हुए मौके पर खड़े लावारिस ट्रक को कब्जे में ले लिया। इधर गवर्नमेंट हॉस्पिटल में दुर्घटना में गंभीर रूप से लहूलुहान महिला ने जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए देर शाम दम तोड़ दिया जबकि उसके पति को बेहद नाजुक हालत में उपचार के लिए मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक अपने पीछे 14 वर्षीय पुत्र कृष, 12 वर्षीय पुत्र सोनू के अलावा 10 वर्षीया बेटी कोमल को रोते बिलखते छोड़ दिया। हृदय विदारक घटना को लेकर मोहल्ले में शोक व्याप्त है। मामले की सूचना पुलिस द्वारा मृतिका के पैतृक गांव में परिजनों को दे दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.