केन्द्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने किया हवाई सेवा का शुभारम्भ
रूद्रपुर । केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने रविवार को पंतनगर जयपुर फ्लाइट का फीता काटकर और केक काटकर शुभारम्भ किया। उन्होंने इस फ्लाइट से जा रहे वीरपाल सिंह व कुसुम लता को पहला बोर्डिंग पास सौंपा। पंतनगर से जयपुर के बीच इंडिगो एयर अब रोजाना नॉनस्टॉप फ्लाइट चलायेगी। इसके लिए इंडिगो ने फ्लाइट शेडड्ढूल जारी कर टिकटों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। इंडिगो इस हवाई मार्ग पर एटीआर-76 ;76 सीटरद्ध विमान का संचालन करेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को करीब एक माह पूर्व पंतनगर-जयपुर के बीच हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। प्राधिकरण और कंपनी के बीच सभी नियम व शर्तों पर सहमति के बाद अब यह हवाई सेवा रविवार से शुरू हो गई है। शुरूआत में जयपुर के लिए न्यूनतम किराया करीब 3500 रुपये निर्धारित किया है। इस फ्लाइट के शुरू होने से अब पंतनगर से जयपुर के बीच दूरी मात्र सवा घंटे में सिमट जाएगी। पहले दिन इंडिगो की फ्लाईट में जयपुर के लिए 27 सीटें बुक हुयी। जबकि जयपुर से इस फ्लौट में 31 पैंसेजर पंतनगर पहुंचे। शुभारम्भ के मौके पर केन्द्रीय मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि इंडिगो के सहयोग से जयपुर के लिए आज फ्लाईट शुरू हो गयी है। इससे पहले लखनऊ के लिए फ्लाईट शुरू की गयी थी। अजय भट्ट ने कहा कि जयपुर से पर्यटक बड़ी संख्या में आते हैं और यहां से भी जयपुर जाते हैं। देहरादून में पहले जब एयरपोर्ट शुरू किया गया तब मुश्किल से यात्री मिल पाते थे। आज दो दर्जन से ज्यादा फ्लाईट वहां से संचालित हो रही हैं। हवाई सेवाओं को और विस्तार देने का प्रयास किया जा रहा है। पंतनगर एयरपोर्ट को भी इंटरनेशल एयरपोर्ट के रूप में विकसित किया जा रहा है। आज जयपुर से लिए फ्लाईट शुरू होना बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली से भी अब दो फ्लाईटें चलेंगी। पहले एक ही फ्लाईट थी। जयपुर वाली फ्लाईट पूरे हफ्ते चलेगी। पिथौरागढ़ के लिए फ्लाईट शुरू नहीं होने के सवाल पर अजय भट्ट ने कहा कि कुछ तकनीकी दिक्कतें थी। उन्हें दूर किया जा रहा है। राज्य और केन्द्र सरकार इस पर लगातार प्रयास कर रही है। साथ ही एयर फोर्स की तरफ से भी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयास किये जा रहे हैं। पिथौरागढ़ के साथ गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए भी निकट भविष्य में हवाई यात्रा नियमित रूप से शुरू की जायेगी। देश विदेश से आने वाले पर्यटकों को सरकार सरल और सुगम यात्रा उपलब्ध कराना चाहती है और अच्छे संसाधन मुहैया कराना चाहती है ताकि लोग यहां आकर वादियों का आनंद ले सके। पर्यटन के विकास के लिए जो भी उत्तराखण्ड सरकार केन्द्र से मांग रही है केन्द्र सरकार उसे पूरा करने के लिए तत्पर है। इस मौके पर विधायक शिव अरोरा, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल,विवेक सक्सेना, अतुल जोशी, अमित नारंग, योगेश वर्मा ,डीएम युगल किशोर पंत, एसडीएम प्रत्यूष सिंह, निदेशक सुमित सक्सेना आदि भी मौजूद रहे।