अंतिम छोर तक पहुँची विकास की किरण

0

बागेश्वर। सरकार के एक साल पूरा होने पर नुमाईशखेत मैदान में एक साल नई मिशाल थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिपं अध्यक्ष बसंती देव, कपकोट विधायक सुरेश गड़िया, जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विधायक ने सरकार की उपलब्धियां गिनाईं।वही आमजनता को जरूरी सेवाए दिलाने के लिए विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई, कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को मातृत्व किट, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट, सहित विभिन्न महिला समूहों को वित्तीय सहायता के चैक वितरित किए गए, कार्यक्रम में जिपं अध्यक्षबसंती देव, विधायक सुरेश गढ़िया, और जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने स्टालों का संयुक्त निरीक्षण किया,जिसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की दो वीरांगनाओं का मुख्य अतिथियों ने शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया, और उनकी समस्याएं सुनी, मुख्यअतिथि जिपं अध्यक्ष बसंती देव ने कहा कि सरकार का एक साल बेमिसाल,गाँव गाँव गली गली अंतिम छोर पहुँची है विकास की किरण, सरकार आमजन के विकास के लिए कार्य कर रही है,सरकार के कार्यकाल की जितनी प्रशंसा की जाए कम है,जिले में विकास को चार चांद लगे है,वही विधायक सुरेश गढ़िया ने कहा कि सरकार अंतिम छोर पर बैठे लोगों को मूलभूत सुविधाए दे रही है,जिला विकास के पथ पर अग्रसर है,ईमानदारी पूर्वक आमजन को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है, जो कहा है करेंगे, विकास कार्यो में कोताही किसी भी हालत में स्वीकार नही की जाएगी, एक ही लक्ष्य भृस्टाचार के खिलाफ ईमानदारी पूर्वक विकास कार्यों को कराया जाएगा, कपकोट विधानसभा विकास के लिए मॉडल बनेगी, लगातार विधानसभा क्षेत्र में विकास किया जा रहा है, वही डीएम अनुराधा पाल ने कहा कि जिले में प्रत्येक क्षेत्र में विकास कार्य किए जा रहे हैं, विकास कार्यो को द्रुत गति से कराया जा रहा है, जिले के सभी अधिकारी अपने विभाग की योजनाओं का लाभ आम जनता को दे रहे है, जल्द जिला आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में अग्रणी बनेगा, सभी लोगों को स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कर्षि, पशुपालन,मत्स्य, उद्यानीकरण के द्वारा सभी कास्तकारों को आत्मनिर्भर बनाने का कार्य किया जा रहा है, वही पलायन रुके इसके लिए प्रत्येक गाँवो में अधिकारियों द्वारा पंचायतों के माध्यम से जरूरतमंदों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है,पर्दऐश में जल्द जिला हिमांचल और महाराष्ट्र की तर्ज पर औद्यानीकरण से  स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर बाजार उपलब्ध कराकर जिले को औद्यानीकरण का हब बनाने का प्रयास किया जा रहा है।वही पलायन भी रुके रोजगार की तलाश में भटके प्रवासियों को रोजगार मिले इसके लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे है, इस मौके कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि शिव सिंह बिष्ट और मनोज ओली,ब्लाक प्रमुख पुष्पा देवी, गरुड़ प्रमुख हेमा बिष्ट,भाजपा जिलाध्यक्ष इंद्र सिंह फ़र्श्वाण,भाजपा जिला प्रभारी वीरेंद्र बल्दिया, जिला महामंत्री सजंय परिहार,एसपी हिमांशु वर्मा, सीएमओ डॉ.डीपी जोशी, सजंय सिंह, अपर जिलाधिकारी सीएस इमलाल,डीडीओ संगीताआर्या,पूर्व जिपं अध्यक्ष विक्रम साही,सीओ अंकित कंडारी सीईओ गजेंद्र सौन,एसीएमओ ड़ा. हरीश पोखरिया, सहित सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.